Bhiwani News: भिवानी से 50 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण चोरी करने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं चोर घर से डेढ़ लाख रुपए कैश लेकर भी फरार हो गए। घटना के बारे में पता लगते ही मौके पर सदर थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई। फिलहाल पुलिस ने परिवार वालों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
50 लाख से अधिक की चोरी
भिवानी के गांव बापोड़ा के रहने वाले मनदीप शर्मा ने बताया कि उसकी पत्नी का नाम सुरभि है और उसके बड़े भाई का नाम संदीप है। दोनों गुरुग्राम में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। मनदीप शर्मा का परिवार गुरुग्राम में रहता है। लेकिन उसके माता-पिता पिछले एक महीने से बपोड़ा गांव में थे। इसके बाद 28 जुलाई को उसके माता-पिता दोनों वापस गुरुग्राम आ गए थे। जांच में सामने आया है कि 30 जुलाई की सुबह को मनदीप को उसकी भाभी अनीता ने फोन करके बताया था कि घर के ताले टूटे हुए हैं। सभी सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा हुआ है।
आभूषण के अलावा नकदी भी चोरी
घटना के बारे में पता लगते ही मनदीप अपने परिवार के साथ बापोड़ा गांव चला गया। वहां जाकर उसे पता चला कि घर से करीब 50 लाख रुपए के आभूषण व कैश चोरी हुआ है। चोरी किए गए आभूषण में 2 हार, सोने की 6 चूड़ियां, सोने की 2 जेन्स चेन, 1 लेडिज चेन, सोने के 2 मंगलसूत्र, 2 कंठी, सोने के 3 मोती, सोने की 7 लेडिज अंगूठी, सोने की 5 जेन्स अंगूठी, सोने की 1 गिनी, 3 जोड़ी कानों के (झुमके, टॉप्स, कुंडल) 2 लटकन के साथ कानों के झुमके शामिल हैं। इसके अलावा मनदीप का कहना है कि अलमारी से 1 लाख 50 हजार कैश भी चोरी कर लिए गए हैं।
Also Read: बारिश न होने से धान पर मंडराया खतरा, ट्यूबवैल से कर रहे सिंचाई, किसानों की प्रति एकड़ बढ़ी कृषि लागत
एसपी से लगाई न्याय की गुहार
पुलिस पूछताछ में मनदीप ने बताया कि उसके घर से करीब 50 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण चोरी हुई है। इस मामले में पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने 50 लाख की बजाए 10 लाख की चोरी का मामला दर्ज किया है। इसलिए इस घटना को लेकर पीड़ित परिवार और गांव वालो ने 30 जुलाई को एसपी मुलाकात की है। कहा है कि एफआईआर में 50 लाख की चोरी का मामला दर्ज कर चोरों को जल्द गिरफ्तार किया जाए।