Logo
हरियाणा सरकार ने बुजुर्ग पेड़ों को पेंशन देने की योजना निकाली थी। इसके तहत चरखी दादरी के 20 पेड़ों की उम्र 75 साल से ज्यादा पाई गई। इन पेड़ों को 2750 रुपए सालाना पेंशन दी जाएगी। 

Old Tree Pension: ये तो सभी जानते होंगे कि हमारे देश में बुजुर्गों को पेंशन देने की योजनाएं हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हरियाणा में बुजुर्ग पेड़ों को भी पेशन दी जाती है? जी हां... हरियाणा में 2023 में शुरू की गई प्राण वायु देवता योजना के तहत बुजुर्ग पेड़ों को भी 2,750 रुपए की सालाना पेंशन दिए जाने का फैसला लिया गया है। 

20 पेड़ों को मिलेगी पेंशन

हरियाणा सरकार की प्राण वायु देवता योजना के तहत चरखी दादरी में 20 पेड़ों को पेंशन देने की मंजूरी मिल गई है। इस योजना के तहत 75 साल या उससे ज्यादा उम्र के पेड़ों को 2,750 रुपए सालाना की पेंशन मिलेगी। यदि कोई व्यक्ति अपनी जमीन पर 75 साल पुराने पेड़ को बढ़ा रहा है, तो उसे ये पेंशन मिल सकेगी। अगर वो पेड़ पंचायती जमीन पर होगा, तो उसकी पेंशन संबंधित पंचायत को मिलेगी। पेड़ों के तनों के आधार पर पेड़ों की उम्र का आकलन किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें: Haryana Village Scheme: हरियाणा के गांव देंगे शहर को टक्कर, जिम से लेकर तालाब तक...मिलेगी ये सुविधाएं

इन शर्तों को करना होगा पूरा

 इस योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ शर्तों को पूरा करना होगा। पहले जिसकी जमीन पर वह पेड़ है, उसे पेंशन के लिए आवेदन करना होगा। आवेदन करने के बाद वन विभाग की टीम वहां पहुंचकर पेड़ का निरीक्षण करेगी। यदि शर्त के अनुसार पेड़ की उम्र सही पाई जाती है, तो मुख्यालय से स्वीकृति मिलती है और पेंशन की प्रक्रिया शुरू की हो जाती है। हाल ही में चरखी दादरी के 20 पेड़ इन नियमों पर खरे उतरे हैं। उन्हें 2,750 रुपए सालाना पेंशन मिलने की मंजूरी मिल चुकी है। 

कब हुई थी योजना की शुरुआत

बता दें कि इस योजना की शुरुआत तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 26 अक्टूबर 2023 को की गई थी। इस योजना के तहत हरियाणा सरकार की तरफ से 75 साल से ज्यादा उम्र वाले पेड़ों की देखभाल करने के लिए 2,750 रुपए सालाना पेंशन दी जाएगी। यह योजना पर्यावरण में सुधार लाने और पेड़ों की कटाई को रोकने के लिए शुरू की गई। इस योजना से किसानों की आय बढ़ेगी और पेड़ों की कटाई रुकेगी, जिससे पर्यावरण में वायु की गुणवत्ता बनी रहेगी।

ये भी पढ़ें: Haryana News: फतेहाबाद में नहीं बनेगा रेलवे स्टेशन, सर्वे के बाद रेल मंत्रालय ने खारिज की मांग

 

5379487