Charkhi Dadri News: हरियाणा के चरखी-दादरी में आम आदमी पार्टी के जिला सचिव राकेश चांदवास को धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोप है कि दो बाइक पर सवार छह बदमाशों ने आप नेता की गाड़ी का घेराव किया और फिर धमकी देकर फार हो गए। फिलहाल, पुलिस ने केस दर्ज कर बदमाशों की पहचान करना शुरू कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक, यह मामला बाढड़ा थानाक्षेत्र का है। यहां चांदवास में रहने वाले राकेश ने बताया कि वह 11 दसंबर की रात गांव से खेत में बने अपनी निवास स्थान की ओर जा रहे थे। जब वह अपनी कार से जेवली रोड के तालाब के पास पहुंचे तो वहां पर दो बाइक पर सवार छह युवक घात लगाए हुए खड़े थे। बदमाशों ने आप नेता की कार को घेर लिया और इसके बाद जैसे ही उन्होंने अपनी कार का स्टेयरिंग बदमाशों की तरफ किया तो बाइक सवार बदमाशों ने अपनी बाइक को पीछे हटा लिया।

मौका मिलते ही राकेश ने अपनी कार को घर की तरफ मोड लिया और तेज स्पीड में कार चलाकर बचने की कोशिश की। आरोप है कि एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने उनका पीछा किया और फिर धमकी देकर फरार हो गए। राकेश चांदवास ने पुलिस से बदमाशों की पहचान करने की गुहार लगाई है और पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। 

ये भी पढ़ें- संसद सत्र: लोकसभा में राजनाथ ने कहा- संविधान एक पार्टी की देन नहीं

इस पूरे मामले के बाद राकेश चांदवास ने कहा कि वो अक्सर बाढड़ा क्षेत्र के भ्रष्टाचार के मामले उजागर करते रहते हैं और उन्हें अंदेशा है कि इसके चलते ही किसी ने उन्हें किसी ने ये धमकी बदमाशों से दिलाई है। वहीं आप नेता ये भी कहा कि उन्होंने हाल ही में गली घोटाला और श्रम विभाग में हुए भ्रष्टाचार के मामले को उजागर किया है।

ये भी पढ़ें- अल्लू अर्जुन गिरफ्तार