Logo
CBI Raid in Charkhi Dadri: चरखी दादरी में CBI की टीम ने रिटायर्ड कर्नल को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। इस मामले में टीम आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है। 

CBI Raid in Charkhi Dadri: चरखी दादरी में बीती देर रात  CBI की टीम ने छापेमारी करते हुए रिटायर्ड कर्नल को करीब  22 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। कर्नल पर आरोप है कि उसने एक अस्पताल को एक्स-सर्विसमैन कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम (ECHS) पैनल में रखने के एवज में पैसे की डिमांड की थी। पुलिस ने कर्नल को अरेस्ट किया और उसे  बाढड़ा थाने ले गई। बाढड़ा थाने में कर्नल से पूछताछ जारी है। संभावना जताई जा रही है कि आज दोपहर तक पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा। 

अस्पताल के संचालक को धमकी दी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नल चरखी दादरी के चंदवास गांव का रहने वाला है। पुलिस जांच में सामने आया है कि राजस्थान के राजगढ़ गांव के एक प्राइवेट अस्पताल को  ECHS पैनल में बनाए रखने के लिए कर्नल ने हॉस्पिटल प्रबंधन से करीब 22 लाख रुपए की डिमांड की है। लेकिन संचालक ने जब उसे पैसे देने से मना कर दिया, तो आरोपी ने अस्पताल को ECHS पैनल से निकालने की धमकी दी। जिसके बाद संचालक ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी।

Also Read: पोस्टर विवाद पर असीम गोयल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश की गई

CBI टीम ने आरोपी को कैसे पकड़ा ?

मामले के बारे में पता लगने पर चंडीगढ़ की CBI टीम ने रिटायर्ड कर्नल को रंगे हाथों गिरफ्तार करने का प्लान बनाया। टीम ने सबसे पहले अस्पताल संचालक को पाउडर लगा कैश दिया। इसके बाद संचालक जब पैसे लेकर कर्नल के पास गया तो बुधवार देर रात CBI की करीब 20  टीम मौके पर पहुंच गई। छापेमारी चंडीगढ़ के इंस्पेक्टर नरेंद्र की अगुआई में की गई। टीम के साथ बाढड़ा पुलिस भी मौजूद थी। टीम ने कार्रवाई करते हुए कर्नल को रंगे हाथ पकड़ लिया। 

पुलिस जांच में सामने आया है कि रिटायर्ड कर्नल सेना में रहते हुए ECHS पैनल का सदस्य था। रिटायर होने के बाद भी वह अस्पताल से संपर्क में था। इसका फायदा उठाते हुए वह अस्पताल से पैसे की डिमांड कर रहा था। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। 

Also Read: सीएम सैनी ने दिया तोहफा: महंगाई भत्ता बढ़ाया, कर्मचारियों और पेंशनर्स को मई में बढ़कर मिलेगा वेतन

5379487