Mahavir Singh Phogat: हरियाणा सरकार ने जुलाना की कांग्रेस विधायक और पहलवान विनेश फोगाट के लिए घोषणाएं की हैं। सरकार ने विनेश फोगाट को ओलंपिक रजत पदक विजेता के बराबर लाभ देने का फैसला लिया है। इसकी घोषणा सीएम नायब सिंह सैनी ने पिछले साल की थी। अपने वादे के मुताबिक बीते दिन मंगलवार यानी 25 मार्च को कैबिनेट बैठक में सीएम सैनी ने विनेश के लिए इनाम के तीन ऑप्शन रखे हैं। सरकार के इस फैसले पर विनेश के ताऊ महावीर सिंह फोगाट का बयान सामने आया है।
कांग्रेस की सरकार में खिलाड़ियों को नहीं मिली मैट- महावीर फोगाट
मीडिया से बात करते हुए हरियाणा सरकार के फैसले पर द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता महावीर सिंह फोगाट ने कहा कि, सीएम नायब सिंह सैनी ने सराहनीय काम किया है। उन्होंने जो वादे किए थे, उन्हें वो आज पूरा कर रहे हैं। यह बड़ी खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तब उन्होंने खिलाड़ियों को कभी मैट तक नहीं दी। कांग्रेस से घटिया कोई सरकार नहीं थी। हुड्डा की 10 साल तक राज्य में सरकार रहीं मगर खिलाड़ियों को कभी सम्मान नहीं दिया। गीता-बबीता को भी जो वादे किए थे वो कांग्रेस सरकार ने पूरा नहीं किया।
हुड्डा सरकार से घटिया कोई सरकार नहीं- महावीर फोगाट
महावीर फोगाट ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि 'हुड्डा सरकार से घटिया तो राज्य में कोई सरकार नहीं थी। मैंने गीता-बबीता के लिए कोर्ट में लड़ाई लड़ी तब उन्हें इनाम मिला। मैं तो कहूंगा सौभाग्यशाली हैं हरियाणा की जनता जो हुड्डा सरकार से पिछा छूटा। वहीं, सीएम सैनी की तारीफ करते हुए महावीर फोगाट ने कहा कि उनका फैसला स्वागत योग्य है। जनता के लिए इससे अच्छी क्या बात होगी कि जो वादा किया वो निभा रहे हैं।'
पहलवान, MLA विनेश फोगाट जी के लिए प्रदेश की नॉन-स्टॉप सरकार द्वारा इनाम की घोषणा पर द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता महावीर सिंह फोगाट जी का बड़ा बयान: pic.twitter.com/waRwS7JW2K
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) March 28, 2025
सरकार ने विनेश फोगाट को दिए तीन ऑप्शन
सीएम सैनी की ओर से विनेश फोगाट के सामने इनाम के तीन ऑप्शन रखे गए हैं। सरकार ने राज्य की खेल नीति के आधार पर 4 करोड़ रुपए का नकद पुरस्कार, ग्रुप ए की सरकारी नौकरी और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण(HSVP) का प्लॉट देना शामिल है।
Also Read: विधानसभा में पास हुआ बिल, सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन पर रोक, 3 साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान