फरीदाबाद जेल में कैदी ने की खुदकुशी: चार महीने से नहीं मिल रही थी जमानत, परिजनों ने लगाए ये आरोप

Faridabad Suicide Case: फरीदाबाद की जेल में एक कैदी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बारे में पुलिस ने मृतक के परिजन को भी सूचित कर दिया गया है। पिछले 4 महीनों से युवक जेल में बंद था, अचानक उसकी आत्महत्या ने जेल प्रशासन पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल, जेल प्रशासन ने पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में शव को भिजवा दिया है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान राजस्थान भरतपुर के रहने वाले 38 वर्षीय प्रमोद कुमार के रूप में हुई है। प्रमोद रेलवे में नौकरी करता था। प्रमोद के परिवार में पत्नी रीना सहित चार बेटियां और एक बेटा है। बीती देर रात यानी 2 नवंबर शनिवार को प्रमोद ने जेल में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि प्रमोद को इसी साल 20 जुलाई को लड़ाई झगड़े के मामले में जेल में बंद कर दिया गया था। प्रमोद और 6 अन्य लोगों पर आरोप था। इन सभी पर आरोप है कि पलवल के असावटी गांव में चोर को पीट-पीटकर मार डाला है।
नहीं मिल रही थी जमानत
प्रमोद पिछले 4 महीनों से जेल में बंद था, उसके परिवार वालों ने रिहाई के लिए कई बार जमानत अर्जी भी लगाई गई, लेकिन प्रमोद को जमानत नहीं मिली। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भिजवा दिया है। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया जाएगा। मृतक के परिजनों ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं, उनका कहना है कि प्रमोद को जेल में परेशान किया जा रहा था, जिसकी वजह से प्रमोद ने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठाया है। फिलहाल, अभी तक आत्महत्या की असली वजह सामने नहीं आई है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS