Logo
फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने छात्राओं की परीक्षा फीस जमा नहीं की और पैसे लेकर फरार हो गया है। इसके बाद स्कूल के करीब 600 छात्राओं की परीक्षा पर संकट आ गया है।

फरीदाबाद में बल्लभगढ़ के राजकीय स्कूल के प्रिंसिपल ने परीक्षा फीस मिलने के तीन दिन बाद भी छात्राओं की परीक्षा फीस जमा नहीं की है। जिससे छात्राओं की परीक्षा खतरे में पड़ गई है। जानकारी के अनुसार अगर 15 दिसंबर तक परीक्षा फीस जमा नहीं कराया गया, तो स्कूल में पढ़ने वाली करीब 600  छात्राएं परीक्षा देने से वंचित हो सकती हैं।

बता दें कि यह मामला बल्लभगढ़ के राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल का है। सभी छात्राओं ने समय से अपने बोर्ड परीक्षा की फीस भर दी थी, जो कि प्रति छात्रा 1200 रुपए थी। जिसे मिलाकर स्कूल की सभी छात्राओं की कुल फीस लगभग 4 लाख 57 हजार 100 रुपए हुई थी। लेकिन स्कूल की द्वारा समय से फीस न जमा करने पर जुर्माना लगाकर अब यह फीस 6 लाख से ज्यादा हो गई है। यह फीस स्कूल के प्रिंसिपल को हरियाणा शिक्षा बोर्ड के खाते में जमा कराना था।

शिक्षकों ने अधिकारियों को किया सूचित

विद्यालय के प्रिंसिपल छत्रपाल बिना किसी सूचना के 3 दिनों से फरार हैं। उन्होंने अपने सभी नंबर भी बंद कर दिए है। हालांकि विद्यालय के शिक्षकों ने बल्लभगढ़ के खंड शिक्षा अधिकारी, फरीदाबाद के जिला शिक्षा अधिकारी और हरियाणा बोर्ड के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी है। प्रिंसिपल की गैर मौजूदगी में इंचार्ज के तौर पर स्कूल के काम संभाल रही टीचर पुष्पा ने बताया कि स्कूल के प्रिंसिपल फीस लेकर गायब हैं और उनका कोई पता नहीं चल रहा है। उन्होंने बच्चों को आश्वासन दिया है कि बच्चों की परीक्षा में कोई समस्या नहीं आएगी।

प्रिंसिपल के खिलाफ हो रही कार्रवाई

हरियाणा बोर्ड के अधिकारियों ने लिखित आदेश जारी किए हैं कि प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई करके फीस रिकवर किया जाए। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि बच्चों के भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ नहीं किया जाएगा और उन्हें परीक्षा देने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। अगर परीक्षा फीस समय से जमा नहीं हो पाता है, तो बोर्ड के अधिकारी इसका जरूर कोई समाधान निकालेंगे। 

ये भी पढ़ें: भूपेंद्र सिंह हुड्डा का भाजपा पर हमला: सरकार गरीबों को समय पर नहीं दे पा रही राशन, ना डिपो धारकों को कमिशन

5379487