फरीदाबाद में फेमस चाइनीज रेस्टोरेंट: तरह-तरह के मोमोज और नूडल्स का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो फैमिली के साथ जरूर करें विजिट

Faridabad Chinese Restaurant: हरियाणा का खान-पान प्रदेशभर में फेमस है। आज चाइनीज फूड भी दुनियाभर में काफी पसंद किए जाते हैं। हरियाणा में भी चाइनीज फूड लोगों की पसंद बन गया है। मोमोज, नूडल्स को लोग बहुत चाव से खाते हैं। लोगों की पसंद को ध्यान में रखते हुए आज हर जगह चीनी रेस्तरां देखने को मिलते हैं। हरियाणा के फरीदाबाद में भी कुछ ऐसे रेस्तरां है जो चाइनीज फूड को समर्पित है। चाइनीज फूड के शौकीन लोग फरीदाबाद के इन रेस्तरां में आकर तरह-तरह के मोमोज, नूडल्स, सूप का लुत्फ उठा सकते हैं।
बेर्को चाइनीज रेस्तरां

फरीदाबाद का बेर्को एक फेमस चाइनीज रेस्तरां है। बेर्को रेस्तरां की खास बात यह है कि यहां आकर लोग शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह के भोजन का लुत्फ उठा सकते हैं। विशेष तौर पर बेर्को रेस्तरां शाकाहारी भोजन के लिए ज्यादा जाना जाता है। यहांआकर लोग स्वादिष्ट वेज बैंकॉक बाउल, बेरिकोस क्लासिक चिकन बाउल, चिकन बैंकॉक बाउल, वेज सेचुआन पैन फ्राइड नूडल्स बाउल और वेज शंघाई का लुत्फ उठा सकते हैं।
बेर्को रेस्तरां फरीदाबाद में अपने चाइनीज फूड के साथ-साथ अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने के लिए भी मशहूर है। यह रेस्तरां शाकाहारी और मांसाहारी दोनों प्रकार के लोगों की सुविधा का ध्यान रखता है। लोगों की संतुष्टि के लिए यह रेस्तरां व्यापक मेन्यू भी प्रदान करता है। यहां आकर लोग कई तरह के व्यंजन का स्वाद ले सकते हैं।
यो! चाइना रेस्तरां

फरीदाबाद का यो! चाइना रेस्तरां भी चीनी फूड के लिए जाना जाता है। इस रेस्तरां की सबसे खास बात यह है कि इस रेस्तरां में अलग-अलग तरह-तरह के मोमोज मिलते हैं। इसके अलावा रेस्तरां में आकर लोग सिज़लिंग सीफ़ूड, हांगकांग चिकन, चिकन और फ्राइड राइस, कुंग पाओ चिकन, हक्का नूडल्स, मंचाऊ सूप और चिकन थुपका सूप का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
यो! चाइना रेस्तरां में भी शाकाहारी भोजन मिलता है और बच्चों के लिए यहां पर अलग से मेन्यू की सुविधा है। रेस्तरां में लोगों के लिए आरामदायक बैठक की व्यवस्था की गई है। इस रेस्तरां तक दिल्ली एनसीआर से दिल्ली मेट्रो के जरिये आसानी से पहुंचा जा सकता है।
Also Read: चंडीगढ़ के फेमस स्ट्रीट फूड, विदेशों में भी होते हैं यहां के स्वाद के चर्चे, हरियाणा और पंजाब के जायके का यहां लें लुत्फ
ले शेफ़ रेस्टो बार बैंक्वेट चाइनीज रेस्तरां

फरीदाबाद का "ले शेफ़" चाइनीज फूड के लिए समर्पित रेस्तरां है। यह रेस्तरां इंडियन और चाइनीज दोनों तरह के भोजन की सुविधा प्रदान करता है। विशेष तौर पर यह रेस्तरां कबाब और बिरयानी के लिए काफी फेमस है। यहां आकर लोग हॉट गार्लिक सॉस में कटा हुआ चिकन, चाइनीज वेज प्लैटर, ले शेफ नॉन-वेज प्लैटर और चिकन गार्लिक चिली फ्राइड राइस जैसे स्वादिष्ट व्यंजन का लुत्फ उठा सकते हैं। दोस्तों के साथ मिलने-जुलने या पारिवारिक डिनर का आनंद लेने के लिए बेहतर रेस्तरां के तौर पर भी जाना जाता है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS