Logo

BJP MLA Sons Controversy: फरीदाबाद में भाजपा विधायक हरेंद्र सिंह रामरतन के बेटों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। विधायक के बेटों ने आरोप लगाया है कि उनके जिम ट्रेनर ने अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट की। इतना ही नहीं आरोपियों ने पीड़ितों को जातिसूचक गालियां देकर उनका अपमान भी किया है। उधर, जिम ट्रेनर ने भी पुलिस को शिकायत देकर आरोप लगाया है कि विधायक के बेटे अकड़ रहे थे, विरोध किया तो उनके साथियों ने हम पर पिस्तौल तानी थी। बहरहाल, पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों पर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

विधायक हरेंद्र सिंह के बेटे ने शिकायत में क्या कहा?
पुलिस को दी शिकायत में भाजपा विधायक हरेंद्र सिंह रामरतन के छोटे बेटे विशाल सिंह ने बताया कि शुक्रवार की शाम को फरीदाबाद के सेक्टर-28 स्थित एनिटाइम जिम में एक्सरसाइज कर रहा था। उस दौरान वहां पर जिम के ट्रेनर पृथ्वी चपराना और उसके साथी अमन, दीपक, निशांत, हनी वहां आ गए। वे उसे जातिसूचक गालियां देने लगे। जब उसने विरोध किया तो उनसे मारपीट करने लगे। जब उन्होंने अपने बड़े भाई जगप्रिय और पड़ोसी को बुलाया तो उन्होंने उन पर हमला बोल दिया।

स्कॉर्पियों में सवार होकर आए थे हमलावर 
विशाल सिंह का आरोप है कि जिम ट्रेनर ने जिन लोगों को बुलाया था, वो सफेद स्कॉर्पियों में आए थे। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि हमलावरों ने लात और घूंसों से मारा गया। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उनका मेडिकल कराया गया। पुलिस की मानें तो दोनों को गंभीर चोट नहीं लगी है। 

जिम ट्रेनर पृथ्वी चपराना क्या आरोप लगाए ?
दूसरी तरफ, जिम ट्रेनर पृथ्वी चपराना ने पुलिस को दिए  बयान में आरोप लगाया कि वह बीते दिन शाम को जिम में क्लाइंट को एक्सरसाइज करवा रहा था। उस दौरान विशाल वहां पर आ गया और अकड़ने लगा। विशाल ने उसे धक्का देते हुए कहा कि वह देख लेगा। चपराना ने बताया कि विशाल ने कॉल करके 15 लड़के मौके पर बुला लिए, सभी के हाथों में हथियार थे।

ये सब देखकर जिम के मालिक ने उन्हें वहां से जाने के लिए कह दिया। बताया जा रहा है कि पृथ्वी चपराना जब जिम से बाहर जा रहे थे, विशाल के साथ आए एक मुन्ना नाम के लड़के ने उसके साथी रवि और निशांत पर पिस्टल तान दी और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उसने मामले की सूचना पुलिस को दी।

Also Read: हरियाणा के पहले मुख्यमंत्री का आवास बिकाऊ नहीं... पुत्रवधू आशा शर्मा ने बोर्ड पर लिखवाया

पुलिस CCTV खंगाले में जुटी
मामले में जांच अधिकारी ASI राजकुमार का कहना है कि MLA के बेटे ने विशाल की शिकायत पर जिम ट्रेनर और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मौके पर लगे CCTV के फुटेज खंगाले में जुटी हुई है, ताकि पूरे मामले का खुलासा हो सके। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Also Read: PGT Math भर्ती पर हाईकोर्ट की बड़ी टिप्पणी, सभी श्रेणियों को मिलेगा मौका, HPSC को फिर से करानी होगी परीक्षा