Logo
Hisar Airport: कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने हिसार एरपोर्ट के लिए कहा है कि इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसके अलावा गोयल ने विपक्ष पर तंज कसते हुए बजट और लाडो लक्ष्मी योजना पर भी बयान दिया है।

Hisar Airport: कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने हिसार एयरपोर्ट को लेकर अपना बयान दिया है। विपुल गोयल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी साल अप्रैल में हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। विपुल गोयल ने कहा कि एयरपोर्ट के दूसरे चरण का काम करीब पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट को लेकर अलायंस एयर के साथ समझौता हो गया है। इस एयरपोर्ट से 5 शहरों के लिए फ्लाइट्स की शुरूआत हो जाएगी।

 5 शहरों में शुरू होंगी उड़ान

हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या, जम्मू, जयपुर, दिल्ली और अहमदाबाद के लिए उड़ानें शुरू हो जाएंगी। नाइट लैंडिंग के लिए कैट-टू लाइट्स लगाई गई हैं। हालांकि, लैंडिंग इंस्ट्रूमेंट सिस्टम को अभी लगाया जाएगा। मंत्री विपुल गोयल ने विपक्षी नेताओं पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 'जो नेता एयरपोर्ट को लाइसेंस नहीं मिलने पर सांसदी छोड़ने की बात कर रहे थे, अब उन्हें अपने वादे पर कायम रहना चाहिए।'

बजट में जनता के हितों को प्राथमिकता- विपुल गोयल

विपुल गोयल ने हरियाणा के बजट पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि बजट में जनता के हितों को प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने दो लाख उद्योगों को नॉन-कंफर्मिंग से कंफर्मिंग एरिया में लाने का फैसला लिया है। जिसकी वजह से उद्योगों को राहत मिलेगी और प्रदेश में औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

Also Read: अनिल विज और भूपेंद्र हुड्डा हुए आमने-सामने, अर्जुन चौटाला का कांग्रेस पर तंज, बोले- हम विपक्ष की भूमिका निभा रहे

लाडो लक्ष्मी योजना के बारे में विपुल गोयल ने क्या कहा ?

गोयल ने 'लाडो लक्ष्मी योजना' का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 'यह योजना हरियाणा की बेटियों के लिए वरदान साबित होगी। उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वह केवल सरकार की आलोचना करते हैं, जबकि बीजेपी सरकार लगातार प्रदेश के विकास के लिए काम कर रही है।' विपुल गोयल ने यह भी कहा कि विपक्ष की सरकार अपने कार्यकाल के दौरान कोई ठोस फैसले नहीं ले पाई थी, लेकिन मौजूदा सरकार जनहित में बड़े फैसले ले रही है। उन्होंने जनता से अपील की है कि वे सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं और प्रदेश के विकास में योगदान दें।

Also Read: हरियाणा में जमीन बंटवारे के विवादों को होगा निपटारा, नायब सरकार ने लागू किया नया कानून, जानिए नियम

5379487