फरीदाबाद में युवती से गैंगरेप का मामला: पुलिस व आरोपियों के बीच हुई मुठभेड़, 3 बदमाशों को किया काबू

फरीदाबाद: 23 दिसम्बर की रात ड्यूटी से घर जाते समय एक युवती का अपहरण कर तीन लोगों ने गैंग रेप किया। पीड़िता ने मामले की शिकायत थाना भूपानी में दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान वांछित आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए निरीक्षक अनिल कुमार प्रभारी अपराध शाखा सेक्टर 30 के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। अपराध शाखा टीम ने मुठभेड़ के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की।
ड्यूटी के बाद घर जा रही थी पीड़िता
जानकारी अनुसार 23 दिसम्बर रात के समय पीड़िता अपनी ड्यूटी के बाद घर जा रही थी। जब वह ऑटो से उतरी तो पहले से खडे़ तीन व्यक्तियों ने उसका अपहरण कर ट्रक में बैठा लिया और सुनसान जगह पर ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape) किया। पीड़िता की शिकायत पर थाना भूपानी में मामला दर्ज किया गया। मामले की गम्भीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों द्वारा अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम को कार्यवाही के लिए नियुक्त किया गया। 48 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद निरीक्षक अनिल, प्रभारी अपराध शाखा के नेतृत्व में अपराध शाखा टीम ने अपराधियों को काबू कर लिया।
मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में लगी गोली
अपराध शाखा की टीम को सूचना मिली कि चांदी वाला बाग अमृता अस्पताल के पास आरोपी मौजूद हैं। जब टीम वहां पहुंची तो मौके पर आरोपी राकेश निवासी नचौली को काबू कर लिया तथा आरोपी मुकेश निवासी शेरगढ़ किढारी अलीगढ़ उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) हाल चांदी वाला बाग अमृता अस्पताल मौका देखकर भागने लगा। टीम ने उसका पीछा किया और मुठभेड़ के बाद आरोपी के पैर में गोली मारते हुए काबू कर लिया। मौके से देसी कट्टा बरामद किया जा चुका है। आरोपियों को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया। पुलिस रिमांड के दौरान वारदात में प्रयोग ट्रक बारमद किया जाएगा। एक अन्य आरोपी राजकुमार निवासी नचौली को भी गिरफ्तार किया गया है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS