Faridabad Crime News: मायके में रहते-रहते महिला ने बनाया बॉयफ्रेंड और फिर निकाह के 12 साल बाद पति को दी ऐसी खौंफनाक मौत

Faridabad Crime News: हरियाणा के फरीदाबाद में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करवा दी और इसके बाद दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गई। वहीं पुलिस ने युवक के शव को अधजली अवस्था में बरामद कर लिया है और दोनों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, यह मामला थाना धोज क्षेत्र का है। यहां रहने वाली शबनम ने बताया है कि उसके भाई तैय्यब का निकाह 12 साल पहले पाखल गांव की रहने वाली अनीशा के साथ हुआ था। दोनों के 2 बच्चे भी हैं। शबनम का कहना है कि कई सालों तक अनीशा उसके भाई तैय्यब के साथ अपने मायके में ही रह रही थी। इसी बीच उसकी भाभी अनीशा का रवि नाम के एक लड़के से अफेयर हो गया।
आरोप है कि अनीशा के रवि के साथ अवैध संबंध भी थे। जब इसका पता उसके भाई तैय्यब को चला तो उसने अनीशा से कहा कि अब वह दोनों उसके मायके में नहीं रहेंगे। लेकिन, अनीषा नहीं मानी। इसके बाद तैय्यब उसे छोड़कर आ गया और अपने मां-बाप के पास रहने लगा और दोनों पिछले छह सालों से अलग रह रहे थे। हालांकि, अनीषा का रवि के साथ अफेयर जारी रहा।
महिला के प्रेमी ने फोन कर पति को बुलाया
युवक की बहन शबनम का आरोप है कि उसके भाभी के प्रेमी रवि ने तैय्यब को फोन कर पाखल टोल के पास आने के लिए कहा था। उसके बाद उसका भाई वापस नहीं लौटा तो पुलिस से शिकायत की गई थी। आरोप है कि रवि ने 2 अन्य साथियों के साथ मिलकर पहले उसके भाई को शराब पिलाई और फिर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। मारने के बाद उसके शव को जला दिया और पत्थरों में दबाकर सभी आरोपी फरार हो गए। करीब 6 दिन बाद आज यानी शनिवार को उसका शव बरामद हुआ है।
क्या बोली पुलिस
वहीं इस मामले में धोज थाने के एसएचओ राजवीर का कहना है कि बीते सोमवार को तैय्यब के भाई शरीफ ने अपहरण की शिकायत दी थी। जिसके बाद नामजद आरोपी रवि के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद शक के आधार पर एक युवक को अरेस्ट किया गया था। उसकी निशानदेही पर ही तैय्यब का शव बरामद किया गया है। फिलहाल, अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें- स्कूलों में बम की फर्जी धमकियों पर LG सख्त: दिल्ली पुलिस को दिए ये निर्देश, 15 दिन में रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS