फरीदाबाद: सेक्टर-58 थाना क्षेत्र स्थित करनेरा गांव में रहने वाले किसान के घर छह बदमाशों ने हथियारों के बल पर डकैती (Robbery) डाली। बदमाशों ने करीब डेढ़ घंटे तक परिवार के छह सदस्यों को बंधक बनाकर घर में लूटपाट की। साथ ही दो महिलाओं के साथ मारपीट भी की। इसके बाद जाते समय पीड़ित का फोन भी ले गए। घटना की जानकारी पाकर मौके पर डाग स्क्वायड और क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची। पीड़ित की शिकायत पर सेक्टर-58 थाने में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने मामले में आरोपियों की तलाश के लिए पांच क्राइम ब्रांच की टीम को लगा दिया।
खाना खाकर कमरे में बैठे थे परिवार के सदस्य
करनेरा गांव में रहने वाले नवीन त्यागी ने बताया कि शुक्रवार रात को करीब 10 बजे परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर अपने कमरे में चले गए। नवीन की बड़ी बेटी पूर्वांशी अपने कमरे में पढ़ने के लिए चली गई। रात करीब 12 बजे छह बदमाश घर के मुख्य प्रवेश द्वार के साथ लगी दीवार को कूदकर अंदर प्रवेश कर गए। दो बदमाशों ने नकाब पहना हुआ था। बदमाश घर के भीतर घुसते ही सबसे पहले पूर्वांशी के कमरे में गए। पूर्वांशी बदमाशों को देखकर डर गई और हल्ला मचाने का प्रयास किया, लेकिन एक बदमाश ने लड़की के होठ पर रिवाल्वर का बट मारकर घायल कर दिया। इसके साथ ही दूसरे कमरे में जाकर परिवार के सभी छह सदस्यों को रिवाल्वर दिखाते हुए बंधक बना लिया।
नगदी के साथ गहनों पर किया हाथ साफ
बदमाशों ने परिवार के सदस्यों को बंधक बनाने के बाद नवीन त्यागी की पत्नी पूजा के सिर पर रिवाल्वर की बट मारकर आभूषण और नगदी के बारे में जानकारी ली। पीड़ित परिजन के अनुसार तीन बदमाश बाहर की तरफ नजर रखे हुए थे और तीन बदमाशों ने पूरा घर खंगाला। बदमाशों ने चांदी, सोना सहित ढाई लाख रुपए नगदी अपने बैग में डाले। इसके बाद भी बदमाश बार-बार पीटकर और कीमती चीजों के बारे में पूछ रहे थे। डेढ़ घंटे तक मारपीट करने के बाद लूटपाट करके सभी बदमाश फरार हो गए। बदमाश जाते हुए नवीन का मोबाइल भी ले गए।
3 दिन ये बदमाश कर रहे थे रेकी
नवीन त्यागी की पत्नी पूजा ने बताया कि बदमाश तीन दिन से घर की रेकी कर रहे थे। उनकी बातों से ऐसा लग रहा था कि उनको घर के बारे में सबकुछ पता है। ऐसे में पूरी घटना के पीछे घर का भेदी भी हो सकता है। क्योंकि जब बदमाश लूटपाट कर रहे थे तो उनमें से एक बदमाश ने पूजा से कहा कि तुम्हारे इकलौते बेटे को जान से मार डालेंगे। नवीन की दो लड़की और एक लड़का है। एक बदमाश ने मारपीट करते हुए कहा कि तुम्हारे घर पर तीन दिन से नजर रखी हुई है। बयानों के आधार पुलिस भी इसी एंगल से जांच कर रही है। पुलिस घर में काम करने वाली घरेलू सहायिका भावना को भी अपने साथ ले गई और नवीन के पड़ोसी के यहां लगे सीसीटीवी (CCTV) की फुटेज भी देख रही है।