वर्दी का रौब दिखाना पड़ा भारी: फरीदाबाद के सब-इंस्पेक्टर ने तोड़ा था युवक का जबड़ा, 11 दिन बाद केस दर्ज

FIR Against Sub Inspector: फरीदाबाद में युवक के साथ मारपीट करने के मामले में सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। साथ ही, उसे लाइन हाजिर भी कर दिया गया है। आला अधिकारियों का कहना है कि आम जनता के साथ ऐसा सलूक बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। मामले की जांच जारी है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुरूप आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, एसजीएम नगर के रहने वाले सत्यवान ने DCP को 28 मार्च को शिकायत दी थी। शिकायत में उन्होंने बताया कि 27 मार्च को सब-इंस्पेक्टर सुदीप सांगवान ने उसे थाने में बुलाकर उसके साथ मारपीट की थी। सत्यवान का कहना है कि सब-इंस्पेक्टर सुदीप सांगवान ने उसको पूरी रात हवालात में बंद रखा। आरोपी इंस्पेक्टर ने पीड़ित को इतनी बेरहमी से पीटा कि उसका जबड़ा तक टूट गया था। उसके बाद से ही वह बेड रेस्ट पर है। उसने डीसीपी को शिकायत भेजकर न्याय की मांग की।
Also Read: फरीदाबाद में युवक की हत्या, आरोपियों ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
11 दिन बाद केस दर्ज हुआ
थाना NIT प्रभारी बिजेन्द्र सिंह का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपी सब-इंस्पेक्टर सुदीप सांगवान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। इसके अलावा, आरोपी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। प्रभारी बिजेन्द्र ने बताया कि एक झगड़े की वजह से सुदीप ने सत्यवान को थाने बुला लिया था। पीड़ित की ओर से 28 मार्च को डीसीपी को शिकायत दी गई थी। जिसके बाद मामले की जांच शुरु कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में 11 दिन गुजर जाने के बाद आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Also Read: व्यापारियों के लिए ओटीएस स्कीम, जीएसटी बकाया पर भारी छूट
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS