फरीदाबाद में ताबड़तोड़ फायरिंग: केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर घर के पास बदमाशों ने बरसाई गोलियां, एक घायल

Firing on BJP leader family in Jind
X
जींद में बीजेपी नेता के परिवार पर फायरिंग।
फरीदाबाद में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के घर के पास देर रात फायरिंग हुई है। जिसमें एक युवक घायल हुआ है। घायल को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। हालांकि, अभी आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है।

Faridabad Firring: हरियाणा के फरीदाबाद में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के घर के पास फायरिंग करने का मामला सामने आया है। यहां सड़क पर कार सवार युवकों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से एक खोखा बरामद किया है और मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, यह मामला सेक्टर-31 थानाक्षेत्र का है। खबरों की मानें, तो सोमवार देर रात स्विफ्ट कार सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इस दौरान एक गोली इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के एक कर्मचारी के कान को छूकर निकल गई। जिससे वह घायल हो गए है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की। इस दौरान पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया।

ये भी पढ़ें- Delhi-Dehradun Expressway: दिल्ली से देहरादून तक का सफर होगा आसान, जनवरी से शुरू हो रहा नई दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे

पुलिस जांच में ये बात आई सामने

पुलिस की जांच में पता चला कि है कि सोमवार देर रात एक बाइक सवार की कार से टक्कर हो गई थी। इसके बाद कार चालक से उसकी बहस हो गई थी। विवाद इतना बढ़ गया कि कार सवार युवकों ने फायरिंग कर दी और इसके बाद मौके से फरार हो गए। हालांकि, अभी तक फायरिंग करने वालों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें अरेस्ट कर लिया जाएगा। वहीं, जो व्यक्ति घायल हुआ है, उसके बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

ये भी पढ़ें-पीएम मोदी के दौरे से पहले चंडीगढ़ में 2 नाइट क्लबों के पास धमाके

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story