Haryana Police Encounter: हरियाणा के फरीदाबाद में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें क्रॉस फायरिंग के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी और जिसके चलते उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी चोरी के गिरोह का सदस्य बताया जा रहा है और उस पर लगभग एक दर्जन मामले दर्ज हैं।
बिहार का रहने वाला है आरोपी
पुलिस का कहना है कि आरोपी का नाम विपिन है और वो मूल रूप से बिहार के गांव राज सिनोरासा का रहने वाला है। वर्तमान में वो फरीदाबाद के बीपीटीपी सेक्टर-77 की KLJ सोसायटी में रहता था। आरोपी अंतरराज्यीय लूट और चोरी के गिरोह का सदस्य बताया जा रहा है। वो पहले जेल में था और अभी एक महीने पहले ही जमानत पर बाहर आया था। उस पर फरीदाबाद में एक दर्जन मामले दर्ज हैं और गुरुग्राम में एक मामला दर्ज है। वो अपनी गैंग के साथ फरीदाबाद में लगातार लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है।
ये भी पढ़ें- सास ने PUBG खेलने से मना किया तो घर छोड़ गई बहू, पति बोला- मामूली से कहासुनी हुई थी, फोन भी ले गई
पुलिस को मिली गुप्त सूचना
इस मामले में पुलिस ने बताया कि बुधवार 4 दिसंबर की रात फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 की टीम गश्त कर रही थी। तभी गुप्त सूचना मिली कि अंतरराज्यीय लूट और चोरी के गिरोह का एक सदस्य विपिन चंदीला चौक पर आ रहा है। क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 के प्रभारी SI महेंद्र सिंह टीम का नेतृत्व कर रहे थे और इस दौरान उनके साथ हेड कॉन्स्टेबल संदीप, सिपाही हरकेश, सिकंदर, संजय और ड्राइवर नवनीत मौजूद रहे।
क्रॉस फायरिंग में आरोपी को लगी गोली
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चेंकिग शुरू की। इसी बीच आरोपी विपिन XUV 500 गाड़ी में सवार होकर वहां पर आया। उसने वहां पर पुलिस की गाड़ी देखी, तो भागने लगा। क्राइम ब्रांच टीम ने उसका पीछा किया। कुछ दूर जाकर आरोपी ने गाड़ी से गोली चलानी शुरू कर दीं। इसके बाद वो गाड़ी से उतरकर पुलिस पर फायरिंग करने लगा। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने भी विपिन पर गोलियां चलाईं। इसमें एक गोली आरोपी के पैर में लगी। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसे इलाज के लिए BK अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ये भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन से केबल चोरी: आज देरी से चल रही Delhi Metro, रात के समय चोरों ने दिया वारदात को अंजाम