फरीदाबाद: बीती सायं अजरौंदा सेक्टर-15ए में होटल व जिम चलाने वाले व्यक्ति की गांव के ही कुछ लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। व्यक्ति को बचाने आए उसके दो भतीजों को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले का कारण पैसों का लेन-देन बताया जा रहा है। सेंट्रल थाना पुलिस ने मृतक के भतीजे की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद आरोपी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

पैसों का लेन देन बताया जा रहा हत्या का कारण

गांव अजरौंदा सेक्टर-15ए में रहने वाले शिवम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके चाचा राजू शर्मा उर्फ राजेश शर्मा का गांव के ही कल्लू पंडत से पैसों का लेन-देन था। देर शाम गांव के बाहर कल्लू पंडत ने उनके चाचा के साथ झगड़ा कर दिया। सूचना मिलने पर वह अपने भाई नरेश व विक्की को लेकर मौके पर पहुंचे। वहां चाचा के साथ कल्लू पंडत व अन्य कई युवक मारपीट कर रहे थे। आरोपियों के हाथों में रॉड, लोहे के पाइप व डंडे थे। बचाने की कोशिश की तो उनके ऊपर भी हमला कर दिया।

सिर में रॉड मारकर किया घायल

शिवम ने बताया कि आरोपियों ने नरेश व विक्की के सिर में रॉड मारकर उन्हें घायल कर दिया। वहां कल्लू पंडत के अलावा उसका भाई विक्की, आशीष, प्रदीप, दीपक, गोपाल, कृष्ण, डब्बू व अन्य थे। शोर सुनकर काफी लोग आ गए तो हमलावर मौके से फरार हो गए। वह चाचा, भाई नरेश व विक्की को लेकर अस्पताल गया, जहां डॉक्टर ने चाचा को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसके दोनों भाई आइसीयू में भर्ती हैं। मामले के जांच अधिकारी एएसआई कृष्ण गोपाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। किसके किस पर पैसे थे, यह जांच के बाद ही पता लगेगा। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।