मजदूर का बेटा बना सीडीओ: स्लम एरिया में रहकर की पढ़ाई, अपनी मेहनत के दम पर इरिगेशन विभाग में ली सरकारी नौकरी

Laborer Son become CDO in Irrigation Department
X
पूर्व कैबिनेट मंत्री ने राहुल की मिठाई खिलाकर दी बधाई।
हरियाणा के फरीदाबाद में स्लम एरिया में रहने वाले राहुल ने अपने परिवार का नाम रोशन कर दिया है और उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर इरिगेशन विभाग में एसडीओ की नौकरी ले ली है।

Laborer Son Rahul become CDO: कहते हैं कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती और वह अपनी हर मुश्किल को पार कर अपनी तकदीर खुद लिखते हैं। इसी का ताजा उदाहरण फरीदाबाद के स्लम एरिया में रहने वाले राहुल हैं। उन्होंने कठिन चुनौतियों और आर्थिक तंगी से लड़कर अपनी पढ़ाई जारी रखी और अब उनका इरिगेशन विभाग में सीडीओ के पद पर सिलेक्शन हो गया है। जिस पर पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक मूलचंद शर्मा ने उन्हें मिठाई खिलाई और उनके पूरे परिवार को बधाई दी है।

ये भी पढ़ें- ब्रेक की जगह एक्सीलेटर पर पड़ गया पैर: कैथल में नौसिखिया ने 5 युवकों को हवा में उड़ाया, CCTV में कैद हुई घटना

दरअसल, आजाद नगर में किशोरी लाल अपने परिवार के सााथ रहते हैं। वह 40 साल पहले राजस्थान से यहां आकर बसे गए थे और आस-पास के इलाकों में टाइल लगाने का काम करते हैं। उनके बेटे राहुल सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा थे। राहुल (26) ने इरिगेशन विभाग में सीडीओ के लिए एग्जाम भी दिया था। जिसका रिजल्ट 30 दिसंबर को घोषित हुआ है और राहुल का चयन सीडीओ के पद पर हो गया है। इससे किशोरी लाल और उनका परिवार काफी खुश हैं और सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें- रमेश बिधूड़ी का विवादित बयान: कहा- कालकाजी की सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों जैसा बना दूंगा, कांग्रेस भड़की, पीएम मोदी से मांगा जवाब


किशोरी लाल अपने बेटे राहुल के साथ पूर्व केबिनेट मंत्री और विधायक मूलचंद शर्मा के कार्यालय पहुंचे और उन्होंने बिना पर्ची-खर्ची के योग्यता के आधार पर उनके बेटे को नौकरी मिलने पर सरकार का आभार जताया। वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने भी खुशी जाहिर की।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story