फरीदाबाद में युवक की हत्या: दोस्तों के झगड़े का बीच-बचाव करने गया था मृतक, सिर में चोट लगने से हुई मौत 

Case registered in the murder of a youth.
X
युवक की हत्या मामले में केस दर्ज। 
फरीदाबाद में दोस्त के झगड़े में बीच बचाव करने गए युवक के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण मौत हो गई। मृतक के पिता ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की।

फरीदाबाद: दोस्त के साथ झगड़े का बीच बचाव करने गए युवक की निर्मम हत्या (Murder) कर दी गई। युवक के सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी नाक से खून बहना बंद नहीं हुआ। घायल अवस्था में युवक को अस्पताल लेकर गए, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक का दोस्त शव को अस्पताल में छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस मामले में आरोपी की तलाश कर रही है।

झगड़े में बीच बचाव करने गया था मृतक

मृतक की पहचान सेक्टर 23 संजय कॉलोनी निवासी आयुष के रूप में हुई। मृतक के पिता सतनारायण ने बताया कि आयुष अपने दोस्त उमेश के साथ लड़ाई का बीच बचाव कराने गया था। आयुष के दोस्त उमेश ने ही उसे फोन कर बुलाया और कहा कि उसका झगड़ा सरूरपुर इलाके में हो गया है। जिसके बाद आयुष और उमेश के साथ अन्य कई दोस्त सरूरपुर इलाके में पहुंचे, जहां फिर से उनका झगड़ा हो गया। इसी झगड़े के बीच बचाव कराने के दौरान आयुष के सिर में गंभीर चोट लग गई।

नाक से खून बहना नहीं हुआ बंद

सतनारायण ने बताया कि सिर में चोट लगने के कारण आयुष की नाक से खून बहना बंद नहीं हुआ और हमले के बाद खुद उसका दोस्त उमेश ही बादशाह खान सिविल अस्पताल (Civil Hospital) में इलाज के लिए लेकर पहुंचा। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृतक बता दिया। बेटे के शव को अभी उन्होंने देखा नहीं था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चलेगा कि उनके बेटे को चाकू तो नहीं मारे गए हैं। फिलहाल वह चाहते हैं कि हत्या के पीछे जो भी शामिल है, उसके खिलाफ उचित कार्रवाई होनी चाहिए। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story