Logo
Faridabad News: फरीदाबाद बीके अस्पताल में डायबिटीज मरीजों के लिए क्लिनिक खोला जाएगा। इसे लेकर स्वास्थ्य निदेशालय की ओर से भी निर्देश दिए जा चुके हैं। अस्पताल प्रबंधन भी क्लिनिक स्थापित करने की तैयारियों में लगा हुआ है। 

Faridabad News: फरीदाबाद में डायबिटीज के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में शहर के बीके अस्पताल में एक विशेष डायबिटीज क्लिनिक खोला जाएगा। इस क्लिनिक में डायबिटीज के मरीजों को विशेष सुविधा दी जाएगी। इस क्लिनिक के शुरु होने से मरीजों को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। क्लिनिक में मरीजों को इंसुलिन की सुविधा मिलेगी। बीके अस्पताल में हर रोज डायबिटीज के मरीज इलाज के लिए आ रहे थे, ऐसे में अस्पताल प्रबंधन की ओर से क्लिनिक खोलने का फैसला लिया गया है। 

कम कीमत पर इंसुलिन की सुविधा मिलेगी
जानकारी के मुताबिक, अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि इस क्लिनिक में डायबिटीज मरीजों के इलाज के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी। क्लीनिक में मरीजों को इंसुलिन की सुविधा दी जाएगी। क्लिनिक में मरीजों को अस्पताल से ही मुफ्त या कम पैसों में इंसुलिन की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों से पता चलता है कि शहर में करीब 12 हजार डायबिटीज के मरीज पंजीकृत हैं। इनमें करीब 2 से ढाई हजार मरीजों की शुगर खतरनाक लेवल तक पहुंच गया है। ऐसे में मरीजों को इंसुलिन की जरुरत होती है। ऐसा कहा जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग की योजना के तहत प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में इस तरह के क्लिनिक की व्यवस्था की जाएगी।

मरीजों को मिलेगी इंसुलिन लगाने की ट्रेनिंग 
डायबिटीज मरीजों को क्लिनिक में इंसुलिन लगाने की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इसके लिए अस्पताल में विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजन किया जाएगा। इस ट्रेनिंग से मरीज खुद भी सही ढंग से इंसुलिन ले सकेंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉक्टर जयंत आहूजा का कहना है कि स्वास्थ्य निदेशालय की ओर से भी इस योजना को लेकर निर्देश मिल चुके हैं।

Also Read: फरीदाबाद के प्ले स्कूल में मासूम की मौत का मामला, एक सप्ताह बाद पुलिस ने की ये कार्रवाई

तीन महीने के भीतर खुलेगा क्लिनिक
संभावना जताई जा रही है कि बीके अस्पताल में अगले ढाई से तीन माह के भीतर क्लिनिक खुल जाएगा। इंसुलिन की सप्लाई से मरीजों को फायदा होगा। बता दें कि बीके अस्पताल में अब तक हृदय रोग, कैंसर, सीओपीडी, स्ट्रोक जैसे गैर संचारी रोगों के मरीजों के लिए अलग से सुविधा है। अब डायबिटीज क्लिनिक शुरू किया जाएगा।

Also Read: केमिकल युक्त पानी का नहीं हुआ समाधान, CM सैनी और NGT के आदेश का उल्लंघन

5379487