Fatehabad Crime: फतेहाबाद में एक 4 साल के बच्चे की लाश बरामद हुई है। लाश मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। दिवाली की बीती शाम बच्चा गली में खेलते समय लापता हो गया था, जिसके बाद परिजन ने बच्चे को खोजना शुरू कर दिया, लेकिन बच्चा नहीं मिला, जिसके बाद देर रात बाद बच्चे का शव मिला है। परिजन का कहना है कि उनके बेटे की हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस ने माता-पिता की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
गली में खेल रहा था बच्चा
मृतक बच्चे की पहचान हड़ोली गांव के रहने वाले 4 वर्षीय अर्श के रुप में हुई है। दरअसल 1 नवंबर शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे अर्श गली में खेल रहा था, उस दौरान अचानक से वह लापता हो गया। परिजन ने आस-पड़ोस में पता किया, लेकिन अर्श का कुछ भी पता नहीं चला। शुक्रवार देर रात अर्श का शव उसके घर के पास बने तूड़ी वाले कमरे से बरामद किया गया।
बच्चे के परिजन का कहना है कि अर्श की पेंट उतरी हुई थी, परिजन ने आरोप लगाया है कि जरुर उनके बेटे के साथ कुछ गलत काम हुआ है। बच्चे के शव के पास उल्टी पड़ी हुई थी, ऐसे में परिजन का आरोप है कि उनके बेटे को जहर देकर मारा गया है।
Also Read: हरियाणा के रेवाड़ी में धमाका, ITI छात्र की दर्दनाक मौत, कमरे में बना रहा था गंधक पोटाश से पटाखा
शव पर नहीं मिले चोट के निशान
घटना के बारे में DSP संजय बिश्नोई और रतिया सदर SHO व नागपुर चौकी इंचार्ज गोपाल दास अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। सीन ऑफ क्राइम के एक्सपर्ट डॉ. जोगेंद्र पूनिया ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटनास्थल का निरीक्षण करने पर सामने आया है कि बच्चे की पेंट उतरी हुई थी।
बच्चे के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस का कहना है कि बच्चे के साथ कुछ गलत काम होने की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि परिजन की शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।