Logo
हरियाणा के फतेहाबाद के गांव हमजापुर में पैरोल पर आए एक सजायाफ्ता व्यक्ति ने घरेलू कलह में अपनी भाभी को कस्सी मारकर घायल कर दिया। बाद में आरोपी ने खुद सल्फास खाकर अपनी जान दे दी। आरोपी ने अपनी पत्नी के कनाडा से लौटने पर पैरोल ली थी।

रतिया। नशा तस्करी के मामले में सजा काट रहे 52 वर्षीय व्यक्ति ने पैरोल पर आने के बाद घरेलू विवाद में अपनी भाभी को कस्सी मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल महिला को परिजन अस्पताल लेकर गए तो पीछे से आरोपी ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पत्नी के कनाडा से लौटने की वजह से उसने पैरोल ली थी। घायल महिला का उपचार चल रहा है। परिजन मृतक के शव को गांव में गए और अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे कि तभी शहर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पोस्टमार्टम के लिए शव कब्जे में ले लिया। 

2007 में हुई थी 20 वर्ष की सजा

क्षेत्र के गांव हमजापुर निवासी दीदार सिंह पर वर्ष 2003 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। 2007 में दीदार सिंह को उक्त मामले में 20 वर्ष की सजा सुनाई गई थी तथा पिछले कुछ समय से सिरसा जेल में सजा काट रहा था। दीदार सिंह की पत्नी और बेटा-बेटी कनाडा में रह रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही दीदार की पत्नी सुखप्रीत कौर कनाडा से आई थी, जिसके चलते दीदार सिंह 5 फरवरी को ही 35 दिनों की पैरोल पर जेल से बाहर आया था। 13 मार्च को पैरोल अवधि खत्म होने के बाद उसने वापस जेल जाना था। 

मानसिक रूप से था परेशान

उसके परिजनों ने बताया कि जेल से आने के बाद दीदार सिंह मानसिक रूप से परेशान चल रहा था कि आज घर में किसी बात को लेकर उसका अपने भाई अवतार सिंह व अन्य परिजनों से विवाद हो गया। गुस्से में आकर उसने घर में पड़ी कस्सी को उठा लिया और अपने छोटे भाई की पत्नी हरजीत कौर के सिर पर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे परिजन अस्पताल लेकर गए हुए थे कि इतने में पीछे घर में दीदार सिंह ने कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिससे उसकी भी मौत हो गई।
 

jindal steel jindal logo
5379487