Logo
Fatehabad Murder Case: फतेहाबाद में व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।

Fatehabad Murder Case: भूना पुलिस ने गांव चंद्रावल में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवक की पहचान वीरभान उर्फ टिंडा पुत्र रामपाल निवासी भूना के रूप में हुई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, ताकि इसमें शामिल अन्य अपराधियों का भी पता लगाया जा सके।

क्या है पूरा मामला ?

थाना भूना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप ने बताया कि इस बारे पुलिस ने 18 फरवरी को आदित्य पुत्र रतन सिंह निवासी चंद्रावल की शिकायत पर केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार उसकी चाची बच्चों के साथ अपने मायके गांव सुंडावास में रहती है जबकि उसका चाचा राजकुमार गांव में अपने घर में अकेला रहता था। आदित्य ने कहा कि जब वह खेत में गया हुआ था तो उसके पड़ोसी ने उसे सूचना दी कि उसके चाचा को चोटें मारी गई हैं। जब वह घर पहुंचा तो देखा कि उसका चाचा राजकुमार घर में लहूलुहान पड़ा था। उसे देखकर वीरभान पुत्र रामपाल मोटरसाइकिल पर मौके से भाग लिया।

Also Read: यमुनानगर मर्डर, मजदूर को पैसा देने पहुंचे ठेकेदार की हत्या, दादूपुर नलवी नहर के पास शव बरामद

आरोपी से पूछताछ में जुटी पुलिस 

इसके बाद वह राजकुमार को फतेहाबाद के सरकारी अस्पताल में ले गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आदित्य ने आरोप लगाया था कि वीरभान और उसकी मां धर्मो देवी ने मिलकर तेजधार हथियारों से पीट-पीटकर उसके चाचा की हत्या की है। इस मामले में भूना पुलिस ने केस दर्ज किया और जांच अधिकारी एसआई संदीप कुमार ने आरोपी बारे अहम सुराग जुटाते हुए उसे नजदीक बिजली घर भूना के पास से गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

Also Read: मासूम बेटे को जहर दे खुद भी खाया, पक्की नौकरी के नाम पर 12 लाख रुपये और जमीन हड़पी, एसडीओ पर केस

jindal steel jindal logo
5379487