फतेहाबाद: पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के कारण प्रदेश में चल रही उत्तर पश्चिमी हवाओं ने प्रदेश को गहरी ठंड की चपेट में ले लिया है। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने जहां घने कोहरे को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया, वहीं फतेहाबाद में सोमावर को अलसुबह ही कोहरा पड़ने से यहां का तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। इससे सोमवार का दिन मौसम का सबसे ठंडा दिन माना गया है। यहां की विजिबिलिटी 10 मीटर तक रह गई। मौसम विभाग के अनुसार अगले 3-4 दिनों के दौरान प्रदेश में मुख्य रूप से शुष्क मौसम बने रहने की संभावना से भीषण ठंड पड़ेगी।

कोहरे के कारण वाहनों की स्पीड पर लगे ब्रेक

सोमावर को कोहरा पड़ने से हिमाचल प्रदेश व नासिक से आ रही फलों व सब्जियों की गाड़ियां कई घंटे देरी से पहुंची। आमतौर पर फलों व सब्जियों की गाड़ियां सुबह 3 बजे तक मंडी में आ जाती है। अब यह गाड़ियां दिन में 9 बजे तक पहुंच रही हैं, जिससे सब्जी व्यापारियों का कामकाज काफी प्रभावित हो रहा है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो बारिश व ओलावृष्टि (Hail Storm) के बाद वातावरण में नमी बढ़ गई है। वायुमंडल के ऊपरी हिस्से में कोहरे की सघन परत होने से धूप निकली है। इसके अलावा 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं, जिससे ठंडक बढ़ गई है। नए साल का आगाज भी कड़ाके की सर्दी के साथ होगा। नववर्ष पर भी मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर रखा है।

सब्जियों को नुकसान, गेहूं को फायदा

पिछले एक सप्ताह से क्षेत्र में पड़ रही धुंध व कड़ाके की सर्दी के कारण सब्जियों की फसल पर खतरा मंडरा गया है। तापमान के थोड़ा-सा ओर गिरते ही टमाटर, आलू, बैंगन व मिर्च की फसल गलनी शुरू हो गई है। हाल ही में बिजाई किए गए जन्नत तरबूज व बॉबी खरबूजा की फसल को भी इस मौसम (Weather) से नुकसान बताया गया है। किसानों का कहना है कि पिछले दिनों पड़ी गर्मी से गेहूं की फसल को खतरा हो गया था। अब मौसम गेहूं के अनुकूल है। अगर 15 दिन धुंध पड़ती है तो गेहूं का उत्पादन औसत होने की उम्मीद है।

ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खुला, किसान दर्ज करवा सकेंगे खराबा

पिछले दिनों बारिश व ओलावृष्टि से खराब हुई रबी फसलों के लिए प्रदेश सरकार ने ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल दिया है। फतेहाबाद के जिन 13 गांवों में फसलों, सब्जियां व फल ओलावृष्टि से खराब हुए हैं, उन गांवों के किसान ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर नुकसान की जानकारी अपलोड कर सकते हैं। ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल 20 जनवरी तक खुला रहेगा।