Fatehabad News: फतेहाबाद नगर परिषद कार्यालय में आज यानी 26 मार्च बुधवार को बैठक हुई थी। इस बैठक में पार्षदों और परिषद प्रधान के बीच वार्ड के विकास कार्यो को लेकर हंगामा हो गया। उस दौरान बैठक में एक्सईएन अमित कौशिक मौजूद नहीं थे। इसे लेकर भी बैठक में पार्षदों बीच गुस्सा देखने को मिला। उस दौरान उन्होंने नए एक्सईएन की मांग कर डाली।
सीएम से मिलने के लिए तैयार हूं- प्रधान राजेंद्र खिंची
जानकारी के मुताबिक पार्षदों ने नगर परिषद प्रधान राजेंद्र खिंची के सामने उनके वार्ड में विकास कार्य नहीं होने के आरोप लगाए हैं। गुस्साए पार्षदों ने यह भी कहा कि अगर काम नहीं होते तो वह इस्तीफा देने को तैयार हैं। जिसके बाद प्रधान राजेंद्र खिंची ने पार्षदों से यह तक कह डाला वह उनके साथ सीएम के पास तक जाने के लिए तैयार हैं। बैठक में पार्षद मोहन लाल नारंग ने कहा कि पार्षदों ने जो मांगे रखीं है, उन पर समीक्षा करना जरूरी है। हर महीने मीटिंग होनी चाहिए, अगर जो पार्षद बैठक में शामिल ना हो उसे हटा देना चाहिए।
पार्षदों ने कहा कि एक्सईएन तो पिछली चार मीटिंगों से गायब रहा है। न कोई हिसाब दे रहे हैं। ऐसे में नया एक्सईएन को जिम्मेदारी सौंप देनी चाहिए, ताकि काम समय पर हो। पार्षदों ने कहा कि सात महीने हो गए टेंडर नहीं लगा। बाद में कहा गया कि 50 लाख रुपए से अधिक के टेंडर नहीं लगाएंगे। फिर तो हम अपने घर जाएं। यहां क्या हम घास फाड़ने आते हैं। हाउस में हुए फैसले लागू होने चाहिए।
पार्षदों ने प्रधान से एक्शन लेने की मांग की
पार्षद राजू ने कहा कि जिन कामों का टेंडर लगाना चाहिए वो तो लगे नहीं, जबकि दूसरे कामों के टेंडर लगा दिए गए हैं। पार्षद निलांशी शर्मा ने प्रधान राजेंद्र खिंची से कहा कि 'आप तो मेरे वार्ड में जाकर हालात देखकर आए थे, फिर भी कुछ नहीं हो रहा है।' पार्षद राजू और निलांशी ने प्रधान से इस मामले में एक्शन लेने के लिए कहा है। जिसके बाद प्रधान राजेंद्र खिंची ने सभी पार्षद से सीएम के पास जाने के लिए कहा। पार्षद रमेश गिल्होत्रा ने कहा कि सारा शहर प्रधान की तरफ देख रहा है। कोई सुनवाई नहीं हो रही है। हम किसके पास जाएं। पार्षदों के कहने से कोई काम नहीं होता। न गली बनती, न लाइटें लगती हैं।
Also Read: खेल मंत्री गौरव गौतम को हाईकोर्ट से झटका, अदालत ने एक हफ्ते में मांगा जवाब, अगली सुनवाई की डेट फिक्स