Fatehabad News: हरियाणा के फतेहाबाद में एक निजी बस में आग लग गई। समय रहते ड्राइवर ने बस रोक कर दी और सभी यात्रियों को नीचे उतारा गया। हालांकि, जब तक दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची, तब तक आग जलकर राख हो चुकी थी। वहीं सभी यात्री सुरक्षित है और किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना फतेहाबाद के गांव बड़ोपल और धांगड़ के बीच हुई। यहां रविवार को सुबह 5 बजे के करीब श्रद्धालुओं से भरी एक निजी बस गुजर रही थी। इस दौरान उसमें भीषण आग लग गई। जैसे ही चालक ने बस में आग लगी देखी तो उसने तुरंत सड़क के किनारे बस रोक दी और सभी यात्रियों को नीचे उतार दिया। ऐसे में ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।
ये भी पढ़ें- दिल्ली में पुलिस और बदमाश की मुठभेड़: हेड कॉन्स्टेबल पर हमला करने वाला हिस्ट्रीशीटर अरेस्ट, पैर में लगी गोली
पुलिस का कहना है कि हिसार से एक प्राइवेट बस में सवार होकर श्रद्धालु सिरसा के सिकंदरपुर स्थित डेरा राधा स्वामी जा रहे थे। जैसे ही उनकी बस फतेहाबाद के कमल कीकू नाम के एक होटल के पास पहुंची, तो अचानक बस में आग लग गई। चालक ने तुरंत सवारियों को उतरने के लिए कहा। जिसके बाद सवारी बस से उतर गई और दूसरी बस में बैठकर सिकंपुर के लिए रवाना हो गई। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
बता दें कि सिकंपुर के राधा स्वामी डेरा में दो दिवसीय सालाना भंडारा हो रहा है। जिसमें हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली समेत आसपास के सभी राज्यों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं।
ये भी पढ़ें- केजरीवाल की बढ़ी मुश्किलें: विधानसभा चुनाव से पहले आप विधायक नरेश बाल्यान अरेस्ट, आज कोर्ट में होगी पेशी