बीमारी ठीक करने को श्मशान में तंत्र-मंत्र : सीसीटीवी फुटेज देखकर पुलिस ने पांच आरोपियों को पकड़ा, ग्रामीण बोले-चिता से की थी छेड़छाड़

फतेहाबाद जिले के भूना कस्बे के धौलू गांव के श्मशान घाट में तांत्रिक विद्या और टोने-टोटके करने के मामले में फरार पांच आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर लिया।;

By :  Ajay
Update: 2025-03-17 13:58 GMT
Villagers of Dhaulu village united and reached outside the police station in Fatehabad regarding the
फतेहाबाद में श्मशान में तंत्र क्रिया करने के मामले में एकजुट होकर थाने के बाहर पहुंचे धौलू गांव के ग्रामीण।
  • whatsapp icon

बीमारी ठीक करने को श्मशान में तंत्र-मंत्र : फतेहाबाद जिले के भूना कस्बे के धौलू गांव के श्मशान घाट में तांत्रिक विद्या और टोने-टोटके करने के मामले में फरार पांच आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान हिसार जिले के कैलाना गांव निवासी गूगन राम और मोहित कुमार, गैबीपुर निवासी रमेश कुमार और निगम कुमार तथा बरवाला निवासी चंद्र प्रकाश के रूप में हुई। गिरफ्तारी की खबर मिलते ही धौलू गांव से सैकड़ों लोग पुलिस स्टेशन पहुंच गए। एसएचओ की मौजूदगी में ग्रामीणों ने आरोपियों से श्मशान घाट में तांत्रिक क्रिया करने को लेकर सवालों की झड़ी लगा दी। आरोपियों ने बताया कि पति और पत्नी की बीमारी ठीक नहीं हो रही थी, इसलिए उन्होंने तंत्र-मंत्र का सहारा लिया। 

धौलू के श्मशान घाट में मुर्गा और पानी का मटका रखकर आए थे

आरोपी मोहित कुमार और गूगन राम ने बताया कि धौलू गांव के रोहताश कुमार और उनकी पत्नी लंबे समय से बीमार थे। वे राजस्थान के सजाड़ा धाम स्थित बाबा त्रिलोक भारती के मंदिर में जाते थे। वहां उन्होंने भूत-प्रेत और ऊपरी बाधा से पीड़ित होने की जानकारी दी थी। मंदिर में आने से पीड़ित व्यक्ति स्वतः ठीक होने लगता है। मगर रोहताश के परिवार की परेशानी दूर नहीं हुई। इसके बाद वे धौलू के श्मशान घाट में मुर्गा और पानी का मटका रखकर आए थे। पांचों आरोपियों ने ग्रामीणों और एसएचओ के सामने सफाई दी कि उन्होंने किसी की चिता से छेड़छाड़ नहीं की और न ही मुर्गे की बलि दी। उन्होंने सिर्फ मुर्गे की टांग बांधकर और पानी का मटका छोड़कर श्मशान घाट से नंगे पांव लौटने की बात कही। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी रोहताश कुमार को 13 मार्च को गिरफ्तार किया गया था, मगर उसे जमानत पर छोड़ दिया गया था।

यह भी पढ़ें : हरियाणा के विकास के लिए बजट पेश: महिलाओं को 2100, गुरुग्राम में नई मेट्रो लाइन, युवाओं को मिलेंगी 50 लाख नौकरी!

ग्रामीण बोले- आरोपी झूठ बोल रहे, तांत्रिक विद्या का खेल हुआ

धौलू गांव के जगदीश चंद्र धारनिया, राधेश्याम देहडू, निहाल सिंह, जय सिंह, रोहतास भादू, फौजी इंद्राज सिंह, संजय कुमार, रूली राम, राजपाल सिंह, रामकिशन, सुरजीत सिंह और रमेश कुमार समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने आरोपियों से पूछा कि श्मशान घाट में चिता के पास मुर्गे की बलि क्यों दी गई? मगर इसका खुलासा नहीं हुआ। आरोपी बार-बार बयान बदलते रहे। ग्रामीण पूरे घटनाक्रम की सच्चाई जानना चाहते थे, मगर संतोषजनक जवाब न मिलने पर वे असंतुष्ट होकर लौट गए। 

चिता से छेड़छाड़ पर लगवाए थे श्मशान में कैमरे 

जय सिंह ने पुलिस शिकायत में बताया कि 3 मार्च को गांव के रामकुमार का निधन हुआ था। 4 मार्च को जब परिवार के लोग चिता के पास पहुंचे तो उन्हें छेड़छाड़ की आशंका हुई। इसके बाद 7 मार्च को वहां लाइट और सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए। 9 मार्च की सुबह जब फुटेज चेक की गई तो शक यकीन में बदल गया। सीसीटीवी में रात के समय एक तांत्रिक मुर्गा और टोने-टोटके की सामग्री के साथ नजर आया। उसके साथ तीन अन्य लोग भी थे, जो सेंट्रो कार के पास उसकी मदद कर रहे थे। कार का नंबर एचआर 26 एएल 1785 था। तांत्रिक और उसके साथी मुर्गे की बलि देने के बाद कार से चले गए। जय सिंह की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी रोहताश को गिरफ्तार कर लिया था।  

थाना प्रभारी बोले- हर एंगल से जांच जारी 

थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने पांचों फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि बीमार रिश्तेदार की मदद के लिए टोने-टोटके के तहत श्मशान घाट में मुर्गा और पानी का मटका रखा गया था। मगर आरोपियों ने चिता से छेड़छाड़ की बात को खारिज किया है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।  

Similar News