First Girl Panchayat: फतेहाबाद के इस गांव में बनेगी पहली बालिका पंचायत, सरपंच पद के लिए 12 लड़कियों ने किया आवेदन

First Girl Panchayat
X
फतेहाबाद में पहली पंचायत का गठन होगा।
Fatehabad News:फतेहाबाद में पहली बालिका पंचायत का गठन होगा। इसके लिए आज से नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। बालिका पंचायत का गठन लड़कियों में नेतृत्व की क्षमता को विकसित करने के लिए किया जा रहा है। 

First Girl Panchayat: फतेहाबाद में प्रदेश की पहली बालिका पंचायत बनेगी। जिला परिषद चेयरपर्सन सुमन खिचड़ के बरसीन गांव में 22 अप्रैल को बालिका पंचायत का गठन किया जाएगा। इस कड़ी में आज से नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। नामांकन प्रक्रिया आज शाम 5 बजे तक हुई है। 12 बालिकाओं ने सरपंच पद के लिए दावदेारी जताई है। बालिका पंचायत में एक सरपंच और 9 पंच का चुनाव किया जाएगा।

सुमन खिचड़ ने अपने गांव से की शुरुआत

प्रदेश में बेटियों में नेतृत्व क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से बालिका पंचायत का गठन होगा। जिला परिषद चेयरपर्सन सुमन खिचड़ ने यह फैसला गुजरात आईआईएम में ट्रेनिंग के दौरान लिया था। बता दें कि गुजरात और राजस्थान में भी इस तरह की बालिका पंचायतों का गठन हो चुका है। उसी तर्ज पर अब हरियाणा में भी इसकी शुरुआत हो चुकी है। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चेयरपर्सन ने इसकी शुरुआत अपने गांव से की है। बताया जा रहा है कि बालिका पंचायत का गठन वोटिंग के जरिये होगा। इसमें गांव की 11 और 21 साल की लड़कियां चुनाव लड़ सकेंगी।

बैलेट पेपर से डाले जाएंगे वोट

ऐसा कहा जा रहा है कि बैलेट पेपर के जरिए वोट डाले जाएंगे। चुनी गई बालिका पंचायतों की हर महीने बैठक होगी। जिसमें बालिका सरपंच और पंच गांव व वार्डों की समस्याओं को उठाते हुए उनका समाधान करवाने में अपनी भूमिका निभाएंगी।

Also Read: रोहतक समेत 16 शहरों में BPL परिवारों को मिलेंगे प्लॉट व मकान निर्माण के लिए सहायता राशि

बालिका पंचायत बनाने के पीछे क्या उद्देश्य है ?

बालिका पंचायत का मुख्य उद्देश्य लड़कियों को समुदायिक शासन में भागीदारी का अवसर देना है। ताकि लड़कियों में नेतृत्व, जागरूकता और नागरिक जिम्मेदारी का विकास हो। पंचायत शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वच्छता और लैंगिक समानता जैसे मुद्दों पर काम करेगी। बालिका पंचायत के सदस्यों को शासन, नेतृत्व और सामाजिक मुद्दों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।

जिला परिषद की चेयरपर्सन एडवोकेट सुमन खिचड़ का कहना है कि 22 अप्रैल को प्रदेश की पहली बालिका पंचायत का गठन बरसीन गांव में किया जाएगा। दूसरी तरफ 24 अप्रैल को राज्य स्तरीय पंचायत सम्मेलन होगा, जिसमें इस पायलट प्रोजेक्ट को रखा जाएगा। इसमें बालिका पंचायत की डाक्यूमेंट्री भी दिखाई जाएगी।

Also Read: रोहतक से चला सियासी तीर, मंत्री अरविंद शर्मा बोले - कांग्रेस अब सिर्फ आरोपों की राजनीति कर रही है

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story