एक मच्छर ने खतरे में डाली 25 जान : हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर की आंख में चला गया मच्छर, बस पेड़ से जा टकराई

Roadways bus collided with a tree in Fatehabad district.
X
फतेहाबाद जिले में पेड़ से टकराई रोडवेज बस।
हरियाणा के फतेहाबाद जिले में मंगलवार को एक रोडवेज बस हादसे का शिकार हो गई। बहबलपुर गांव के पास एक पेड़ से टकराने से बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राइवर सहित पांच यात्री घायल हो गए।

एक मच्छर ने खतरे में डाली 25 जान : हरियाणा के फतेहाबाद जिले में मंगलवार को एक रोडवेज बस हादसे का शिकार हो गई। बहबलपुर गांव के पास एक पेड़ से टकराने से बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राइवर सहित पांच यात्री घायल हो गए। गनीमत रही कि कोई गंभीर रूप से जख्मी नहीं हुआ। यह बस फतेहाबाद डिपो से संबंधित थी और हांसपुर से फतेहाबाद की ओर जा रही थी। बस में करीब 25 यात्री सवार थे, जिनमें बच्चे भी शामिल थे। बहबलपुर गांव के नजदीक जैसे ही बस पहुंची, अचानक ड्राइवर प्रदीप कुमार की आंख में मच्छर चला गया। इससे उसका ध्यान भटक गया और सिंगल रोड पर बस का संतुलन बिगड़ गया। नतीजतन, बस सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई।

दूसरी बस बुलाकर सवारियों को भेजा

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला। हल्की-फुल्की चोटें लगने के बावजूद सभी यात्री सुरक्षित हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही रोडवेज अधिकारियों को सूचित किया गया। थोड़ी देर में दूसरी बस मौके पर भेजी गई और यात्रियों को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त

हादसे के बाद ड्राइवर को भी प्राथमिक उपचार दिया गया। बस की हालत खराब हो गई थी और उसका अगला हिस्सा बुरी तरह टूट गया। क्षतिग्रस्त बस को बाद में वर्कशॉप भिजवा दिया गया। रोडवेज डिपो के कार्यकारी प्रबंधक विजय कुमार ने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी, लेकिन किसी को गंभीर चोट नहीं आई। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तुरंत वैकल्पिक बस की व्यवस्था की गई। प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।

यह भी पढ़ें : परंपरा ने ली दो दोस्तों की जान : नहर में पूजा सामग्री प्रवाहित करने गए थे, मोबाइल पानी में गिरा तो निकालते वक्त दोनों डूबे

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story