Logo
हरियाणा के भट्टू में देर रात को एक युवक पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। हत्या का आरोप पूर्व जिला पार्षद पर लगाते हुए मृतक के भाई ने पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

फतेहाबाद: भट्टू क्षेत्र में सोमवार देर रात को एक युवक पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। मृतक की पहचान भट्टू निवासी अमित कुमार के रूप में हुई। हत्या का आरोप पूर्व जिला पार्षद पर लगाते हुए परिजनों ने बताया कि दोनों में एक लाख रुपए के लेनदेन को लेकर झगड़ा हुआ था। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें एक युवक की जान चली गई, जबकि पूर्व जिला पार्षद भी घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। इस मामले में पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर घायल पूर्व जिला पार्षद के अलावा दो अन्य लोगों को नामजद कर चार-पांच अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

एक लाख रुपए का था लेनदेन

पुलिस को दी शिकायत में मृतक अमित के भाई विरेन्द्र ने कहा कि अमित का जीजा डबवाली में सड़क बनाने के ठेके लेता है। अमित उन्हीं के साथ काम करता था। 2 साल पहले भट्टू के ही रहने वाले अमित के दोस्त महिपाल ने उससे एक लाख रुपए उधार लिए थे। अमित लगातार महिपाल से रुपए की डिमांड कर रहा था। महिपाल उसको कहता था कि जब तक तेरा दोस्त राजकुमार पैसे देने के लिए नहीं कहेगा, मैं पैसे नहीं दूंगा। इसी बात को लेकर उसके भाई की महीपाल, राजकुमार व एक अन्य विशाल के साथ कई बार कहासुनी हुई। विरेंद्र ने बताया कि अमित सोमवार को डबवाली से भट्टू आया था। घर आते ही अमित ने कहा कि तीनों ने उसे पैसे देने के लिए बुलाया है।

अमित को बुलाकर मारे चाकू

विरेन्द्र ने बताया कि राजकुमार भट्टू के गवर्नमेंट कॉलेज के ग्राउंड में फुटबॉल खेल रहा था। उसे शक हुआ तो वह भी अमित के पीछे पहुंच गया। जब वह रेलवे लाइन के पास पहुंचा तो उसने देखा कि उसके भाई अमित को महीपाल व विशाल ने पकड़ रखा था और राजकुमार चाकू से उसके भाई पर वार कर रहा था। वहां 4-5 अन्य लोग भी थे। उसने शोर मचाया तो आरोपी वहां से भाग निकले। बाद में उसने अमित को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है।

jindal steel jindal logo
5379487