फतेहाबाद: जाखल क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक कार और पिकअप के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार दो भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका जीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल (Hospital) में भर्ती करवाया गया। हादसे का कारण सामने से आ रही पिकअप की हाई बीम लाइट बताया जा रहा है। पुलिस ने मृतक कुलदीप के भाई गांव म्योंद कलां निवासी सुरजीत की शिकायत पर पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की।
जीजा को लेने जाखल बस स्टैंड गए थे मृतक
जानकारी अनुासर गांव म्योंद कलां निवासी कुलदीप और बंटी शुक्रवार रात करीब 11 बजे फतेहाबाद के गांव हिजरावां के रहने वाले अपने जीजा सुनील को जाखल बस स्टैंड पर गए थे। बस स्टैंड (Bus Stand) से सुनील को साथ लेकर तीनों युवक वापस म्योंद कलां की तरफ जा रहे थे। कार को कुलदीप चला रहा था। जैसे ही वह जाखल में कुलां रोड पर ओवरब्रिज के नीचे उतर रहे थे तो इसी दौरान सामने से आ रही पिकअप गाड़ी की हाई बीम लाइट कुलदीप की आंखों में पड़ी, जिससे वह कार से नियंत्रण खो बैठा और कार सीधे पिकअप से जा टकराई। हादसे के समय कार और पिकअप दोनों गाड़ियों की स्पीड तेज थी, जिस कारण कार आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
कुलदीप व बंटी ने मौके पर तोड़ा दम
हादसे में कार की अगली सीट पर बैठे कुलदीप और बंटी दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि कार की पिछली सीट पर बैठा उनका जीजा सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मामले में जाखल (Jakhal) थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। मृतकों के परिजनों के ब्यान के आधार पर पिकअप चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कुलदीप विवाहित था, उसके तीन साल का बेटा भी है। वहीं, बंटी अविवाहित था। उसका बड़ा भाई भारतीय सेना में सैनिक है।