परम गुरु राधेश्याम की फतेहाबाद कोर्ट में पेशी: आरोपी के खिलाफ 11 केस में सुनवाई, 9 राज्यों में FIR दर्ज

Fatehabad Court: आज फतेहाबाद कोर्ट में परम गुरु राधेश्याम की पेशी होगी। गुरु राधेश्याम पर तीन हजार करोड़ की ठगी करने का आरोप है। इससे पहले भी आरोपी राधेश्याम को कोर्ट ने सुनवाई के लिए बुलाया था। लेकिन राधेश्याम द्वारा बार-बार सुनवाई पर आने से बचने के लिए कोर्ट ने उसे फटकार भी लगाई थी। जिसके बाद कोर्ट ने राधेश्याम के वकील को तय समय पर उसको पेशी पर बोलने की चेतावनी भी दी गई थी। जिसके बाद राधेश्याम कोर्ट में पेश हुआ था। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इस बार भी राधेश्याम पेशी पर आएगा।
आरोपी के खिलाफ 50 FIR दर्ज
परम गुरु राधेश्याम की फतेहाबाद में जज हेमंत यादव की कोर्ट में पेशी होगी। राधेश्याम फ्यूचर मेकर कंपनी का सीएमडी रह चुका है, और कंपनी का MD बंसीलाल समेत 17 आरोपियों पर पहले भी फतेहाबाद कोर्ट में 9 केस चल रहे थे। ऐसा भी सामने आया हिसार के एचटीएम थाने के दो और केस भी यहां ट्रांसफर किए गए हैं। अब कोर्ट में 11 केस की सुनवाई होगी। बताया जा रहा है कि 9 राज्यों में राधेश्याम के खिलाफ 50 FIR दर्ज करवाई गई थी।
Also Read: कृषि मंत्री के खिलाफ मानहानि केस करूंगा', चरखी दादरी के वकील ने दी धमकी
पेशी से बचने के लिए बनाया कमर दर्द का बहाना
राधेश्याम के खिलाफ पुलिस ने साल 2018, 2020 और 2022 में आरोपी राधेश्याम उर्फ परम गुरू पर केस दर्ज किए गए हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि पिछली बार कोर्ट में पेश होने से बचने के लिए राधेश्याम ने कमर दर्द का बहाना बनाया था, लेकिन वह नाकामयाब रहा। कोर्ट में पेशी के बाद भी उसने कहा था कि उसकी कमर में दर्द है। जिसके बाद कोर्ट ने अगली तारीख 19 अप्रैल तय की गई थी।
Also Read: मशहूर डांसर सपना चौधरी आज भावुक, फैंस को दिया इमोशनल संदेश
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS