फतेहाबाद: जिला परिषद की सामान्य बैठक में विकास कार्यों को लेकर करोड़ों रुपए का बजट पास किया। बैठक शुरू होते ही कुछ पार्षदों ने चेयरपर्सन (Chairperson) पर विकास कार्यों में भेदभाव का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। जिला पार्षद पहले चेयरपर्सन से मुद्दों को लेकर उलझे। उसके बाद एक दूसरे से उलझ गए। जिला पार्षद राकेश चोयल ने एजेंडे की कॉपी फेंक दी। इसके बाद 8 पार्षदों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया और बाहर चले गए। इसके बाद संख्या बल पूरा होने पर दोबारा सदन में लौटे और बैठक की कार्रवाई शुरू की।
बैठक में पास किए कार्य भी नहीं हुए पूरे
बैठक में गुस्सा जाहिर करते हुए पार्षद राकेश चोयल ने कहा कि पिछली बार लिखकर दिए गए कार्य भी पूरे नहीं हुए हैं। जिला पार्षद अनूप कुमार व रमेश गढ़वाल ने कहा कि अपने वार्ड के काम देते हैं, वह हो नहीं रहे। हम चुनकर आए हुए हैं, काम की बात रखना हमारा अधिकार है। जिला परिषद की चेयरपर्सन सुमन खिचड़ द्वारा सभी पार्षदों (Councillors) को भरोसा दिलाया कि सभी वार्डों में समान विकास प्राथमिकता के आधार पर करवाया जाएगा। बैठक में एजेंडों की समीक्षा, पूर्व में जिला परिषद निधि से किए गए खर्चों का अनुमोदन, जिला परिषद विकास योजना वर्ष 2025-26 के अनुमोदन, बालिका पंचायत के गठन सहित अन्य विकास कार्यों हेतू प्राप्त प्रस्तावों को पास करवाने सहित अन्य मुद्दों को रखा गया।
बरसीन में बनेगी बॉक्सिंग एकेडमी
जिला परिषद की चेयरपर्सन सुमन खिचड़ ने कहा कि बैठक में गांव बरसीन में वुशू और बॉक्सिंग एकेडमी (Boxing Academy) बनाने व गांव बनगांव में जैवलिन थ्रो का निर्माण करने के प्रस्ताव पास हुए हैं। सभी वार्डों में समान रूप से विकास करवाया जा रहा है। विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने कहा कि बैठक में कुछ मुद्दों को लेकर पार्षदों में असहमति थी, लेकिन फिर भी मीटिंग कामयाब रही। सरकार की नीतियों पर भी सवाल उठाए और किसान आंदोलन को लेकर भी सरकार से सवाल किए।