Logo
हरियाणा में युवाओं को बर्बाद कर रहा मेडिकल नशा पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है। फतेहाबाद जिले के भूना जैसे छोटे शहरों में भी नशा तस्करों का जाल बिछा हुआ है। पुलिस ने सैकड़ों गोलियों और इंजेक्शन के साथ हिसार के एक युवक को भूना में गिरफ्तार किया है। यह हांसी से नशा लेकर भूना में सप्लाई करता था। अब पुलिस को इस पूरे गिरोह की तलाश है।

उड़ता हरियाणा न बन जाए हरियाणा स्टेट : स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने भूना बस स्टैंड के पास से मेडिकल नशे की बड़ी खेप बरामद की। हिसार के पाबड़ा निवासी आरोपी सोनू को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसे एक दिन के रिमांड पर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह रतिया और भूना इलाके में मेडिकल नशे की सप्लाई करने आया था। यह खेप वह हांसी से लेकर आया था। 

नशे की यह खेप पकड़ी, सैकड़ों को होनी थी सप्लाई

हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की यूनिट सिरसा के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर तरसेम सिंह ने बताया कि सब इंस्पेक्टर महाबीर सिंह और एएसआई जयबीर सिंह के नेतृत्व में टीम बस स्टैंड भूना के सामने मौजूद थी। गुप्त सूचना मिली कि एक युवक हांसी से मेडिकल नशे की सप्लाई के लिए बस स्टैंड पर किसी का इंतजार कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने युवक को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके बैग से 650 ट्रामाडोल गोलियां, 600 अल्प्राजोलम गोलियां और 110 पेंटाजोसिन इंजेक्शन बरामद हुए। इतनी भारी मात्रा सैकड़ों तक सप्लाई होनी थी।

मुख्य सप्लायर समेत पूरे नेटवर्क का होगा खुलासा

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भूना थाने में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। सोमवार को उसे हिसार जेल भेज दिया गया। एनसीबी यूनिट सिरसा के इंचार्ज तरसेम सिंह और सब इंस्पेक्टर महाबीर सिंह ने बताया कि आरोपी से मिली जानकारी के आधार पर मुख्य सप्लायर की तलाश जारी है। जल्द ही पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ किया जाएगा। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ लगातार विशेष मुहिम चलाई जा रही है।

यह भी पढ़ें : मासूम बेटे को जहर दे खुद भी खाया : पक्की नौकरी के नाम पर 12 लाख रुपये और जमीन हड़पी, एसडीओ पर केस

jindal steel jindal logo
5379487