Police Encounter in Fatehabad: फतेहाबाद में आज यानी 20 दिसंबर शुक्रवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दोनों तरफ से जमकर फायरिंग की गई। फायरिंग से पूरा इलाका दहल गया। मुठभेड़ में दोनों बदमाशों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इस एनकाउंटर में पुलिस के जवान को भी गोली लगी है। फिलहास उन्हें अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
जेल ले जाते समय एनकाउंटर
जानकारी के मुताबिक, फतेहाबाद के बड़ोपल गांव के पास मुठभेड़ हुई है। पुलिस बदमाश रवि को आज फतेहाबाद में कोर्ट में पेशी के लिए लाए थे। पेशी के बाद पुलिस रवि को वापस फरीदाबाद जेल लेकर जा रही थी। उस दौरान बड़ोपल गांव में फैमिली ढाबा के पास रोका गया था। उस दौरान तीन युवक बाइक पर सवार होकर वहां आ गए थे। जिसके बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
Also Read: हरियाणा में पुलिस की मुठभेड़, क्रॉस फायरिंग में बिहार के बदमाश विपिन को लगी गोली, जमानत पर था बाहर
बाइक पर सवार थे बदमाश
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग कर दी। जिसकी वजह बाइक पर सवार एक बदमाश को गोली लग गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। लेकिन अन्य युवक बाइक समेत मौके से फरार हो गए। इस मुठभेड़ में बदमाश रवि को भी गोली लगी है। जिसके बाद रवि को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुठभेड़ में फरीदाबाद पुलिस के जवान सुरजीत को भी गोली लगी है। जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।
एसपी आस्था मोदी का कहना है कि शुरुआती जांच से ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक बदमाश को पुलिस हिरासत से छुड़ाने के इरादे से आए थे। एसपी का कहना है कि दोनों मृतक बदमाश एक दूसरे के रिश्तेदार हैं। फिलहाल पुलिस इलाके में आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है।
Also Read: हरियाणा के पानीपत में मुठभेड़, गोली लगने से घायल हुए सब इंस्पेक्टर, चार बदमाशों को किया अरेस्ट