किसान संगठन की चेतावनी : 7 दिन में डीएपी और यूरिया नहीं मिली तो लगा देंगे पैक्स ऑफिस पर ताला

किसानों को जरूरत के अनुसार डीएपी व यूरिया खाद नहीं मिलने से खफा किसानों ने पगड़ी संभाल जट्टा किसान संगठन के आह्वान पर वीरवार को सहकारी समिति पैक्स नहला पर एक दिन का सांकेतिक धरना दिया।

Updated On 2025-02-13 17:32:00 IST
फतेहाबाद के भूना में नहला पैक्स कार्यालय के बाहर डीएपी व यूरिया खाद की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए किसान।

किसान संगठन की चेतावनी : किसानों को जरूरत के अनुसार डीएपी व यूरिया खाद नहीं मिलने से खफा फतेहाबाद के किसानों ने पगड़ी संभाल जट्टा किसान संगठन के आह्वान पर वीरवार को सहकारी समिति पैक्स नहला पर एक दिन का सांकेतिक धरना दिया। धरने में मुख्य वक्ता संगठन के जिला प्रधान ओमप्रकाश मंडा थे, जबकि अध्यक्षता ब्लॉक प्रधान कमल सिंह ने की। इस दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर एक सप्ताह के अंदर सहकारी समिति में डीएपी एवं यूरिया खाद नहीं आई तो आठवें दिन समिति कार्यालय पर ताला लगाकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा।

हर साल ऐन वक्त पर आती है दिक्कत : मंडा

किसान नेता ओमप्रकाश मंडा ने कहा कि विभिन्न फसलों की बुवाई के समय पर हर साल खाद की किल्लत हो जाती है। क्योंकि सरकार समय रहते खाद का स्टॉक नहीं करती,  जिसके चलते किसानों को परेशानी उठानी पड़ती है। किसानों ने मांग की है कि उन्हें जरूरत के अनुसार डीएपी उपलब्ध करवाया जाए ताकि समय पर गेहूं की फसल में आवश्यकता अनुसार खाद डाली जा सके। उन्होंने कहा कि न तो सहकारी समितियों में खाद मिल रही है और न ही निजी दुकानों में पर्याप्त खाद उपलब्ध है। किसानों ने अधिकारियों पर अपने चहेतों को तुरंत खाद उपलब्ध करवाने के आरोप भी लगाए है।

सरकार को भेजी है डिमांड

पैक्स सचिव साधु राम ने बताया कि उन्होंने नहला के किसानों के लिए यूरिया एवं डीएपी खाद को लेकर डिमांड सरकार के पास भेजी हुई है। पिछले कई दिनों से सहकारी समिति में खाद नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि अगर दूसरी पैक्स सहकारी समिति में खाद मिलती है तो नहला के किसानों को अवश्य उपलब्ध करवाने की कोशिश करेंगे। इस अवसर पर बलवान सिंह नहला, छिंद्रपाल सिंह, महेंद्र सिंह मोचीवाली, आत्माराम, मेनपाल सिंह,  जयवीर सिंह, सुरेश कुमार मुंड आदि मौजूद थे।

Similar News