Fraud In Gurugram: हरियाणा के गुरुग्राम में दो युवकों ने मिलकर एक आर्मी जवान से ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। गुरुग्राम के इफ्को चौक मेट्रो स्टेशन पर दो युवकों ने एक आर्मी जवान से मदद मांगने के बहाने से उसके अकाउंट से 50 हजार रुपए निकाल लिए। इसको लेकर आर्मी जवान ने डीएलएफ सेक्टर-29 थाना पुलिस को शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी। पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि वह छुट्टी लेकर अपने घर फर्रुखनगर जा रहा था। इसी दौरान आरोपियों ने उसे अपने जाल में फंसाकर ठगी की।
इस तरह वारदात को दिया अंजाम
पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित वीरेश ने बताया कि वह गुरुग्राम के जोनियावास गांव में रहता है। बीते शनिवार को वह अपने घर जा रहा था, जिसके लिए वह इफ्को चौक मेट्रो स्टेशन पर ऑटो रिक्शा ढूंढ रहा था। इस दौरान दो युवकों ने कहा कि वो ऑनलाइन दे देंगे बदले में नगदी दे दीजिए। इसके बाद वो दोनों युवकों की मदद करने के लिए एटीएम पर चला गया। पीड़ित ने बताया कि जैसे ही वह एटीएम पर पहुंचा, तो उसका दिमाग काम करना बंद हो गया और वह बेहोश हो गया।
इस दौरान आरोपियों ने न जाने कैसे जवान से उसका एटीएम कार्ड, मोबाइल पासवर्ड और पिन पूछ लिया। कुछ देर बाद उसे होश आया, तो पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है। आर्मी जवान का कहना है कि उसे कोई बेहोशी की दवा दी गई थी या फिर सम्मोहित किया गया था। वीरेश ने बताया कि होश में आने के बाद सबसे पहले उसने किसी दूसरे से फोन मांगकर अपने घर पर सूचना दी।
आरोपियों ने बैंक अकाउंट से उड़ाए 50 हजार
पीड़ित वीरेश ने बताया कि घरवालों को सूचना देने पर बैंक अकाउंट को बंद करवाने की प्रक्रिया शुरू की गई। इस दौरान बैंक जाने पर पता चला कि उसके खाते से 50 हजार रुपए गायब हैं। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी। सेक्टर-29 थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिससे आरोपियों की पहचान की जा सके।
ये भी पढ़ें: Crime News: जींद में खाकी का डर दिखाकर हड़पे 19 लाख रुपये, ठगी का तरीका देख उड़ जाएंगे होश