गुरुग्राम: बेंगलुरु में एआई इंजीनियर रहे अतुल सुभाष सुसाइड केस में बेंगलुरु पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसकी पत्नी निकिता सिंघानिया सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया। बेंगलुरु पुलिस ने पत्नी निकिता सिंघानिया को शनिवार की सुबह गुरुग्राम के हांगकांग बाजार (Hong Kong Market) के निकट से काबू किया। जबकि अतुल सुभाष की सास निशा सिंघानिया व साले अनुराग सिंघानिया को प्रयागराज स्थित होटल रामेश्वरम इन के निकट से काबू किया। आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया।

अतुल सुभाष ने बनाया था 80 मिनट का वीडियो

बेंगलुरु के डीसीपी व्हाइट फील्ड डिवीजन शिवकुमार ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ में अब मामले से जुड़ी कई परतें खुल सकती हैं। ज्ञात रहे कि मृतक अतुल सुभाष ने खुदकुशी (Suicide) करने से पहले 80 मिनट का वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसमें अतुल ने अपनी पत्नी पर ही नहीं, बल्कि फैमिली कोर्ट की जज पर भी गंभीर आरोप लगाए थे। पुलिस मामले में हर पहलु से जांच कर रही है और आरोपियों से पूछताछ के बाद जांच आगे बढ़ाई जाएगी।

इलाहाबाद हाईकोर्ट में लगाई अग्रिम जमानत की अर्जी

एक दिन पहले ही इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड मामले में आरोपी पत्नी निकिता सिंघानिया और ससुराल के दूसरे सदस्यों ने इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दाखिल की थी। गिरफ्तारी से बचने के लिए पत्नी समेत सभी आरोपियों की अग्रिम जमानत की अर्जी पर मंगलवार या बुधवार को सुनवाई की संभावना है। अब देखना है कि अदालत की तरफ से अग्रिम जमानत को लेकर क्या फैसला सुनाया जाता है।

सुसाइड से पहले बनाया वीडियो

मूल रूप से बिहार के अतुल सुभाष का शव बेंगलुरु (Bengaluru) के मंजूनाथ लेआउट में उनके फ्लैट से बरामद हुआ। पड़ोसियों ने उनके घर का दरवाजा तोड़ा तो उनकी बॉडी फंदे पर लटकी मिली। कमरे में जस्टिस इज ड्यू (न्याय बाकी है) लिखी एक तख्ती मिली। अतुल के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने अतुल की पत्नी और पत्नी के परिवार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया। मरने से पहले अतुल ने 1 घंटे 20 मिनट का वीडियो बनाया। वीडियो में कोर्ट के सिस्टम और पुरुषों के खिलाफ झूठे केस पर भी सवाल उठाए। साथ ही कहा कि जज ने मामले को रफा-दफा करने के नाम पर पांच लाख रुपए मांगे।

राष्ट्रपति के नाम भी लिखा लेटर

अतुल सुभाष ने 24 पेज के लेटर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) के नाम भी एक लेटर लिखा है। इसमें उन्होंने देश के क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम की खामियों के बारे में लिखा और पुरुषों के खिलाफ झूठे केस दर्ज कराने के ट्रेंड के बारे में बताया। एक अन्य नोट में मृतक ने लिखा कि वे अपनी पत्नी की तरफ से दायर कराए गए सभी मामलों के लिए खुद को निर्दोष बता रहे हैं। इनमें दहेज प्रतिरोध कानून और महिलाओं के खिलाफ अत्याचार का केस शामिल हैं। मृतक ने कोर्ट से रिक्वेस्ट की कि इन झूठे केसों में उसके माता-पिता और भाई को परेशान करना बंद करें।

मैट्रिमोनी साइट के जरिए हुई थी शादी

अतुल की शादी 2019 में एक मैट्रिमोनी साइट से मैच मिलने के बाद हुई थी। अगले साल उन्हें एक बेटा हुआ। अतुल ने सुसाइड नोट में लिखा कि उनकी पत्नी और पत्नी का परिवार उनसे हमेशा पैसों की डिमांड करता था, जो वो पूरी भी करते थे। उन्होंने लाखों रुपए अपनी पत्नी के परिवार को दिए, लेकिन जब उन्होंने और पैसे देना बंद कर दिया तो पत्नी 2021 में उनके बेटे को लेकर बेंगलुरु छोड़कर चली गई। उसे हर महीने 40 हजार रुपए मेंटेनेंस देता, लेकिन अब वो बच्चे को पालने के लिए खर्च के तौर पर 2-4 लाख रुपए महीने की डिमांड करने लगी। वहीं, सास को 20 लाख रुपए से ज्यादा दिए, लेकिन उन्होंने कभी नहीं लौटाए।