गैस पाइपलाइन हादसे पर अनिल विज का एक्शन: बिजली लाइन के नीचे गैस पाइप पर उठे सवाल, बोले- जांच कमेटी बनेगी

Anil Vij: परिवहन मंत्री अनिल विज आज गुरुग्राम दौरे पर रहे। उस दौरान विज ने गुरुग्राम में गैस पाइपलाइन में आग लगने वाले हादसे पर अपनी प्रतिक्रिया दी। इस मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए विज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह इस मामले की जांच करेंगे। विज ने कहा कि यह गंभीर घटना है। इस कड़ी में विज ने
एसीएस की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाने के निर्देश दिए हैं। विज ने कहा है कि यह कमेटी जांच करेगी कि बिजली लाइन के नीचे गैस पाइपलाइन न हो। इसके अलावा कमेटी यह भी देखेगी कि लाइन पूरे मानकों के साथ बिछाई गई हो।
गैस पाइपलाइन मामले में होगी जांच - अनिल विज
मीडिया से बात करते हुए अनिल विज ने कहा कि गुरुग्राम में दो दिन पहले एक हादसा हुआ था। बिजली की लाइन के नीचे से गैस पाइपलाइन जा रही थी। उन्होंने कहा कि बिजली फीडर के नीचे गैस लाइन कैसे बिछाई गई, जबकि यह पूरे शहर में फैली हुई है। गैस पाइपलाइन पहले बिछाई गई या बिजली फीडर पहले बिछाया गया? चूंकि दोनों ही पास-पास हैं, इसलिए कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है। मामले की पूरी जांच की जाएगी।
क्या था पूरा मामला ?
दो दिन पहले गुरुग्राम में आरडी सिटी के पास एचसीजी गैस पाइपलाइन में अचानक आग लग गई। हादसे के वक्त पाइपलाइन के पास कारें खड़ी थीं, जिनमें लोग बैठे हुए थे। कारों में भी आग लग गई थी और इलाके में हड़कंप मच गया था। कारों से निकलकर लोगों ने जैसे तैसे अपनी जान बचाई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना था कि लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही मिनटों में आसपास का इलाका धुएं से भर गया था। स्थिति से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड ने 50 मीटर के दायरे में इलाके को खाली करा लिया था।
बिजली सप्लाई पर विज ने क्या कहा ?
अनिल विज ने बिजली सप्लाई के सवाल पर कहा कि इस बार बिजली कट नहीं लगेंगे। इसे लेकर पूरी तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारे पास पर्याप्त बिजली है। बिजली का फाल्ट न आए इसके लिए उन्होंने हर सब स्टेशन पर ट्रांसफॉर्मर बैंक और गाड़ी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि तारे और कंडक्टर जहां-जहां कमजोर है उन्हें बदलने को कहा गया है।
कांग्रेस को किसी भी जांच एजेंसी पर भरोसा नहीं- अनिल विज
रॉबर्ट वाड्रा के मामले को लेकर अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि देश की सारी जांच एजेंसियों, थाने, अदालतों को बंद कर देने चाहिए, इन्हें किसी पर भरोसा नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि कोई घटना हुई तो एजेंसी तो जांच करेगी। यह ईडी के खिलाफ बयानबाजी कर उनपर दबाव बनाना चाहते है जबकि ईडी निष्पक्ष जांच एजेंसी है।
अनिल विज ने यह भी कहा कि ईडी या पुलिस आरोपी को सजा नहीं देते। ये केवल केस बनाकर कोर्ट में भेजते हैं, जो भी तथ्य होते हैं उसके आधार पर कोर्ट फैसला करती है।इसलिए कांग्रेस को एजेंसियों को काम करने देना चाहिए और इसपर राजनीति नहीं करना चाहिए।
Also Read: एयरपोर्ट के साथ हिसार को एक और बड़ी सौगात, 3 हजार एकड़ में बनेगा इंडस्ट्रियल क्लस्टर
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS