रेस्तरां में हमलावरों का तांडव: वाहनों व रेस्तरां में की जमकर तोड़फोड़, आग के हवाले की एक कार

गुरुग्राम: शिवाजी नगर एरिया के सोहना (Sohna) चौक स्थित एक रेस्तरां पर रविवार रात करीब दो दर्जन लोगों ने जमकर बवाल काटा। हमलावरों ने रेस्तरां संचालक सहित तीन लोगों के साथ जमकर मारपीट करते हुए घायल कर दिया। वहीं रेस्तरां के साथ-साथ गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की। आरोपी यहीं नहीं रूके, बल्कि सोमवार को भी दिनदहाड़े हमला बोलते हुए वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं एक वाहन को आग के हवाले किया गया। हमले में घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।
जेल की रोटी बोटी के नाम से हैं रेस्तरां
इस्लामपुर के हरीश शर्मा का सोहना चौक के समीप जेल की रोटी बोटी के नाम से (Restaurant) रेस्तरां है। रविवार रात रेस्तरां पर हरीश, उनका भाई अरुण व दोस्त मोहित आए थे। रात करीब 11.30 बजे दो दर्जन से ज्यादा लोग रेस्तरां में आए और उनके साथ मारपीट करने लगे। हमलावरों के पास हथियार थे और मोहित के सिर बोतल मार कर घायल कर दिया। वहीं अरुण पर चाकू से हमला किया, जबकि हरीश के हाथ में भी कोई धारदार चीज से चोट मारी। तीनों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं हमलावरों ने रेस्तरां में तोड़फोड़ करने के साथ दो बाइकों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
सोमवार को फिर किया हंगामा
सोमवार को भी कुछ लोग फिर से रेस्तरां पहुंचे और हंगामा करते हुए वाहनों को क्षतिग्रस्त किया। वहीं साइड में खड़ी एक वैन में भी आग लगा दी। कुछ लोगों द्वारा वैन में आग लगाने की सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग (Fire Brigade) की टीम व पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। वहीं पुलिस पता लगाने में जुटी है कि वैन में आग लगाई गई या फिर अचानक आग लगी है।
शराब पीने व बेचने का विरोध करने पर किया हमला
हरीश शर्मा ने बताया कि उनके रेस्तरां के सामने व आसपास कुछ लोग खुलेआम शराब पीते और बेचते हैं, जिसका विरोध किया था। कई बार ये लोग रास्ते में खड़े होकर दुकान पर आने वाले कस्टमरों को रोक लेते हैं, जिससे लोगों को दिक्कत होती है। गलत कामों का विरोध करने के चलते उनके उपर हमला किया गया। मामले को लेकर शिवाजी नगर थाना पुलिस (Police) ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS