Auto Driver Murder: गुरुग्राम में ऑटो चालक की बेरहमी से पीटकर हत्या, दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में हुई मौत

Auto Driver Murder
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Auto Driver Murder: गुरुग्राम में ऑटो चालक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Auto Driver Murder: गुरुग्राम के पॉश इलाके से ऑटो चालक की हत्या का मामला सामने आया है। वारदात को अंजाम उस समय दिया गया जब दो लोगों के बीच झगड़ा हो रहा था। इस झगड़े में ऑटो चालक के साथ भी दोनों आरोपियों ने बेरहमी से मारपीट की है। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल ऑटो चालक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान चालक की मौत हो गई। दूसरी तरफ इस हत्या में दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

आरोपियों ने चालक के साथ क्यों किया झगड़ा ?

पूरा मामला गुरुग्राम के पॉश इलाके डीएलएफ फेज-3 का है। मृतक की पहचान बिहार के रहने वाले 22 साल के सोनू के रूप में हुई है। दरअसल 8 मार्च शनिवार को फेज-तीन के यू ब्लॉक में सोनू ने ऑटो को टूटी हुई सड़क पर खड़ा किया हुआ था। उस दौरान वहां पर दोनों आरोपी जयदीप और मणिशंकर आ गए। दोनों ने सोनू को ऑटो को हटाने के लिए कहा था। इस बात को लेकर ऑटो चालक सोनू के साथ जयदीप और मणिशंकर की कहासुनी हो गई।

सिर में लगा पत्थर

विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों आरोपी सोनू को बेरहमी से पीटने लगे। जिसकी वजह से सोनू सड़क पर गिर गया और उसके सिर में पत्थर लग गया। झगड़े का शोर सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद आरोपी सोनू को घायल अवस्था में छोड़कर वहां से फरार हो गए। जिसके बाद सोनू को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। सोनू की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया। जहां 9 मार्च रविवार की देर रात उसकी मौत हो गई।

Also Read: हरियाणा में 2025 की पहली राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित, 3.25 लाख से ज्यादा मामलों को निपटाया

दोनों आरोपी पहले आईटी कंपनी में करते थे काम

पुलिस जांच में सामने आया है कि जयदीप और मणिशंकर आईटी कंपनी में एक साथ काम कर चुके हैं। लेकिन अब जयदीप खाना सप्लाई करने का काम करता है। जबकि मणिशंकर काम छूट जाने के बाद अपने घर चला गया था। करीब एक महीने पहले वह वापस आया था। जांच अधिकारी अनिल कुमार का कहना है कि आज शव का दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Also Read: बिमला हत्याकांड में चार दोषियों को उम्रकैद की सजा, कोर्ट ने 33-33 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story