Logo
गुरुग्राम में अब आप ब्लिंकिट ऐप पर 10 मिनट में एंबुलेंस भी बुक कर सकेंगे। जिनमें ऑक्सीजन सिलेंडर, एईडी (ऑटोमैटिक डिफाइब्रिलेटर), स्ट्रेचर, मॉनिटर, सक्शन मशीन और आवश्यक आपातकालीन दवाएं और इंजेक्शन शामिल हैं।

Blinkit 10-minute ambulance service in Gurugram: इमरजेंसी सिचुएशन में हर सेकंड मायने रखता है। इसलिए, गुरुग्राम में अब आप ब्लिंकिट ऐप पर 10 मिनट में एंबुलेंस भी बुक कर सकेंगे। कंपनी के सीईओ अल्बिंदर ढिन्सा ने गुरुवार को घोषणा की कि कंपनी ने गुरुग्राम में 10 मिनट में एंबुलेंस सेवा शुरू कर दी है। 

सिर्फ 10 मिनट में पहुंचेगी एंबुलेंस

ढिन्सा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि 10 मिनट में एंबुलेंस। हम अपने शहरों में क्विक एंड रिलाएबल एंबुलेंस सेवा प्रदान करने की समस्या को हल करने की दिशा में अपना पहला कदम उठा रहे हैं। आज से गुरुग्राम में पांच एंबुलेंस सड़कों पर होंगी। जैसे-जैसे हम सेवा का विस्तार करेंगे, आप @letsblinkit ऐप के माध्यम से बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) एंबुलेंस बुक करने का विकल्प देखना शुरू कर देंगे।

देशभर में विस्तार का लक्ष्य

ढिन्सा ने कहा कि यह सेवा लाभ के उद्देश्य से नहीं शुरू की गई है, बल्कि इसका उद्देश्य अगले दो वर्षों में सभी प्रमुख शहरों में इसका विस्तार करना है। उन्होंने कहा कि हमारी एंबुलेंस आवश्यक जीवन रक्षक उपकरणों से लैस हैं, जिनमें ऑक्सीजन सिलेंडर, एईडी (ऑटोमैटिक डिफाइब्रिलेटर), स्ट्रेचर, मॉनिटर, सक्शन मशीन और आवश्यक आपातकालीन दवाएं और इंजेक्शन शामिल हैं।

हमेशा के लिए एंबुलेंस का रास्ता बनाएं

उन्होंने कहा कि प्रत्येक एंबुलेंस में एक पैरामेडिक, एक सहायक और एक प्रशिक्षित चालक होगा। उन्होंने कहा कि लाभ यहां लक्ष्य नहीं है। हम इस सेवा को ग्राहकों के लिए एक किफायती लागत पर संचालित करेंगे और लंबी अवधि में इस महत्वपूर्ण समस्या को वास्तव में हल करने में निवेश करेंगे। हम इस सेवा को सावधानीपूर्वक बढ़ा रहे हैं, क्योंकि यह हमारे लिए महत्वपूर्ण और नया है। 

ये भी पढ़ें: Train Schedule: दिल्ली से वंदे भारत समेत कई ट्रेनों में बदलाव, यात्रा से पहले यहां देख लें पूरी लिस्ट

हमारा लक्ष्य अगले दो वर्षों में सभी प्रमुख शहरों में इसका विस्तार करना है। आइए अपना योगदान दें और हमेशा के लिए एंबुलेंस का रास्ता बनाएं। आप कभी नहीं जानते कि आप किसी की जान बचा सकते हैं। पोस्ट में शुरुआती घोषणा की एक तस्वीर भी शामिल थी, जिसमें कीमत 2,000 रुपये का मेंशन किया गया था, साथ ही यह संदेश भी था कि नवजात या वेंटिलेटर देखभाल समर्थित नहीं है।

ये भी पढ़ें: Diljit Dosanjh Concert: दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट से गंदगी नहीं फैली, DPCC ने NGT को सौंपी रिपोर्ट

5379487