Gurugram Murder Case: गुरुग्राम से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने अपनी 10 साल की साली की गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी जीजा ने शव को ठिकाने लगाने के लिए प्लास्टिक के बैग में भरकर शव को नाले में फेंक दिया। आरोपी का अपनी बीवी से झगड़ा चल रहा था। आरोपी ने मारपीट करके अपनी पत्नी को घर से निकाल दिया था, इस रंजिश में उसने अपनी साली की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।
12 अप्रैल को लापता हुई थी बच्ची
जानकारी के मुताबिक, बच्ची की पहचान 10 साल की सानिया तौर पर हुई है। 14 अप्रैल को ओम विहार के रहने वाले सूरत सिंह ने पुलिस में शिकायत दी थी कि उसकी बेटी 12 अप्रैल की दोपहर करीब 12 बजे से लापता है। पुलिस ने पिता की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया था। इसके बाद पुलिस ने बच्ची को काफी ढूंढा, लेकिन सानिया पुलिस को नहीं मिली।
पुलिस ने सानिया के बारे में परिवार और रिश्तेदारों से भी पूछताछ की, तो उस दौरान सामने आया कि सानिया की बड़ी बहन और उसके जीजा के बीच अक्सर झगड़े होते हैं। इसके अलावा आरोपी का अपने ससुर के साथ भी झगड़ा होता रहता है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी दामाद मोहित कुमार को बजघेडा से पकड़ लिया गया।
आरोपी ने ससुर का भी दबाया था गला
पुलिस पूछताछ में मोहित ने बताया कि उसने ही अपनी साली की हत्या की है। मोहित कुमार का कहना है कि 6 साल पहले उसकी शादी सूरत सिंह की बड़ी बेटी से हुई थी। दोनों का एक बच्चा भी है। आरोपी ने बताया कि पिछले एक महीने से उसकी पत्नी उसके साथ नहीं रह रही थी। इसे लेकर उसने ससुराल वालों से बात भी की, लेकिन उसके ससुराल वालों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। जिसके बाद उसे बेइज्जती महसूस होने लगी। बताया जा रहा है कि आरोपी पहले अपने ससुर का भी गला दबाने की कोशिश कर चुका है। इस रंजिश के चलते उसने पूरा प्लान बनाया।
Also Read: भिवानी में पत्नी ने यूट्यूबर प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, फिर शव ड्रेन में फेंका
शव को बजघेडा नाले में फेंका
आरोपी ने बताया कि वह 12 अप्रैल को अपने ससुराल आया था, उसने सानिया को बहला फुसलाकर बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले गया। अपने कमरे में ले जाकर आरोपी ने गला घोंटकर साली की हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी ने शव को कट्टे में डालकर बजघेडा नाले में फेंक दिया। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार का कहना है कि SDRF की टीम की मदद से शव को बजघेडा गंदा नाला से बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। आगामी पूछताछ के लिए आरोपी को कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
Also Read: सीनियर्स से परेशान होकर हरियाणा के ASI ने लगाया फंदा, सुसाइड नोट भी छोड़ा