Gurugram Road Accident Case: गुरुग्राम में दर्दनाक सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई। हादसे के दौरान दोनों दोस्त बाइक पर सवार थे, तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसकी वजह से यह जानलेवा हादसा हुआ है। घटना के बारे में पता लगते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस फरार आरोपी चालक की तलाश कर रही है।
दरअसल, दिवाली के दिन यानी 31 अक्टूबर गुरुवार को दोनों दोस्त बाइक पर ड्यूटी से वापस लौट रहे थे, उस दौरान नेशनल हाईवे-19 पर कार ने बाइक को टक्कर मार दी। मामले को लेकर पुलिस ऑफिसर मनोज कुमार का कहना है कि यूपी के रहने वाले मोनू ने बताया वह और बॉबी नाम का युवक 31 अक्टूबर की रात को बाइक पर सवार होकर गांव जा रहे थे। उनके साथ बाइक पर मोहित और देवेंद्र यादव भीसवार थे,जब उनकी बाइक नेशनल हाईवे-19 पर पलवल के कुशलीपुर गांव फ्लाईओवर पर पहुंची, उस दौरान कार चालक ने बाइक को टक्कर मार दी, घटना के बाद आरोपी चालक कार समेत मौके से फरार हो गया।
Also Read: महेंद्रगढ़ में दर्दनाक हादसा, कार व बाइक की भीषण टक्कर, मामा की मौत, भांजा घायल
इलाज के दौरान मृत्यु
बाइक गिरने की वजह से मोहित और देवेंद्र घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें पलवल के अस्पताल पहुंचाया गया,जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। मोनू की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।