Logo
Gurugram Modern Street: गुरुग्राम में सीएम सैनी ने मॉर्डन स्ट्रीट का उद्घाटन किया है। इस मौके पर सीएम सैनी ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा कर मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Gurugram Modern Street: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज उद्योग विहार में हरियाणा की पहली मॉर्डन स्ट्रीट सनाथ रोड और गली नंबर 7 का उद्घाटन किया है। सीएम सैनी ने उद्घाटन के बाद कहा कि पहले यह सड़क अनाथ थी, लेकिन अब इस सड़क को सनाथ का नाम दिया गया है। सीएम सैनी ने यह भी कहा कि गुरुग्राम के सेक्टर 18 उद्योग विहार में हरियाणा की पहली मॉडर्न स्ट्रीट बनाई गई है। सीएम ने यह भी कहा कि सड़कों को बनाने में उद्योगपतियों और सरकार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 

यह प्रदेश का पहला मॉडल रोड- सीएम सैनी

जानकारी के मुताबिक, सीएम सैनी मॉडल रोड तक पैदल चलकर पहुंचे और उन्होंने निरीक्षण किया। सीएम सैनी ने इस मौके पर यादगार के तौर पर पौधा भी लगाया। सीएम सैनी ने पर्यावरण का संदेश देते हुए कहा कि यहां सड़क के आसपास 700 के करीब पेड़ है, जिसे निर्माण के दौरान काटा नहीं गया और इन्हें संजोया गया है। उन्होंने कहा कि 23 करोड़ की लागत से बना यह प्रदेश का पहला मॉडल रोड है। इस मौके पर सीएम सैनी के साथ कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह, विधायक मुकेश शर्मा समेत तमाम बड़े अधिकारी मौजूद रहें। 

सीएम सैनी ने आतंकी हमले में मृतकों को श्रद्धांजलि दी

मुख्यमंत्री ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। उन्होंने यह भी कहा इस कृत्य में शामिल लोगों बख्शा नहीं जाएगा।

Also Read: हरियाणा की पहली बालिका पंचायत की सरपंच बनीं स्तुति कंबोज, 9 पंच भी चुनी गईं

PWD रेस्ट हाउस की बैठक में शामिल होंगे

सीएम सैनी आज दोपहर करीब 3 बजे पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जीएमडीए हाउस की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में GMDA, से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा सीएम सोहना और पटौदी विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग से जुड़ी  115 करोड़ से ज्यादा 18 सड़क विकास परियोजनाएं लोगों को समर्पित करेंगे।

Also Read: हिमांशु जाखड़ को सीएम सैनी ने दी बधाई, जेवलिन थ्रो में जीता स्वर्ण पदक

5379487