Gurugram News: गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे से लेकर आईएमटी मानेसर तक जल्द ही सड़क का निर्माण शुरू किया जाएगा। इसकी लंबाई करीब 5.6 किमी तक होगी। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण यानी कि जीएमडीए ने इस सड़क को बनाने के लिए एक कंपनी को टेंडर भी सौंप दिया है।

जानकारी के मुताबिक, इसके निर्माण में लगभग 49.49 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। बताया जा रहा कि इस सड़क पर यातायात के लिए तीन मुख्य लेन की सड़क बनाई जाएगी और इसके साथ ही दो लेन की सर्विस रोड, फुटपाथ, साइकिल ट्रैक और बरसात के पानी के लिए नाले का निर्माण किया जाएगा। टेंडर की शर्तों के अनुसार कंपनी को सवा साल तक इस सड़क के निर्माण को पूरा करना होगा। इसके साथ ही निर्माण के चार साल बाद तक कंपनी को इसकी देखरेख भी करनी होगी। इसके निर्माण से आईएमटी मानेसर की ओर आना-जाना काफी आसान हो जाएगा।

फिलहाल, इस समय इस सड़क की व्यवस्था काफी ज्यादा खराब है। इसके बावजूद भी हर रोज इस सड़क से करीब 80 हजार वाहन गुजरते हैं, जिसकी वजह से सुबह और शाम के समय लोगों को ट्रैफिक का सामना करना पड़ता है। ये सड़क गुरुग्राम के सेक्टर-84 से लेकर सेक्टर-91 तक कुल 8 सेक्टरों को बांटती है।

एनएच-48 पर ट्रैफिक कम होगा

हालांकि अभी इस सड़क की हालत अच्छी नहीं है, जिसके चलते आईएमटी मानेसर जाने के लिए अधिकतर लोग द्वारका एक्सप्रेसवे से रामपुरा रोड के रास्ते से दिल्ली-जयपुर हाईवे का इस्तेमाल करते थे। लेकिन अब इस सड़क के दोबारा से बनने के बाद चालक इस रोड का इस्तेमाल करेंगे। इससे दिल्ली-जयपुर हाईवे पर ट्रैफिक का दबाव कम हो जाएगा और वाहन चालकों को भी सुविधा होगी।

छोटे-बड़े 700 उद्योग मानेसर में

मौजूदा समय में आईएमटी मानेसर में छोटे-बड़े कुल मिलाकर करीब 700 उद्योग हैं। इस क्षेत्र में हर रोज लाखों की संख्या में कर्मचारी जाते हैं, लेकिन सड़क की हालत खराब होने की वजह से उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खासकर, दो पहिया वाहनों के फिसलकर गिरने का डर बना रहता है।

जीएमडी के मुख्य अभियंता अरुण धनखड़ ने बताया कि द्वारका एक्सप्रेसवे से लेकर आईएमटी मानेसर तक जल्द ही सड़क निर्माण का टेंडर आवंटित कर दिया गया है। इसका निर्माण रामपुरा रोड की तर्ज पर किया जाएगा। जिसमें मुख्य सड़क के अलावा सर्विस रोड, फुटपाथ, साइकिल ट्रैक और बरसाती नाले का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि भविष्य में दादी सती चौक पर फ्लाईओवर का निर्माण भी कराया जाएगा, जिसके तहत टेंडर की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी।

ये भी पढ़ें: Haryana Government Increase EDC: हरियाणा में अब फ्लैट खरीदना होगा मुश्किल, सरकार के फैसले से आमजन की जेब पर पड़ेगा असर