Emaar India Luxury housing Gurugram: गुरुग्राम में लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट का शुभारंभ, 1600 करोड़ रुपये निवेश करेगा एम्मार इंडिया

Emaar India expansion
X
रियल्टी फर्म एम्मार इंडिया
रियल्टी फर्म एम्मार इंडिया आवासीय संपत्तियों की मजबूत मांग के बीच अपने विस्तार योजना के तहत गुरुग्राम में एक नई लक्जरी आवास परियोजना तैयार करने के लिए लगभग 1,600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। दुबई स्थित एम्मार प्रॉपर्टीज की सहायक कंपनी एम्मार इंडिया ने गुरुग्राम के सेक्टर 112 में एक नई आवास परियोजना 'अर्बन असेंट' लॉन्च की है।

Emaar India expansion: रियल्टी फर्म एम्मार इंडिया, जो दुबई स्थित एम्मार प्रॉपर्टीज का हिस्सा है, ने गुरुग्राम के सेक्टर 112 में एक नया लक्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट 'अर्बन असेन्ट' लॉन्च किया है। इस प्रोजेक्ट के तहत लगभग 1,600 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। यह परियोजना कंपनी के विस्तार योजना का हिस्सा है, जो दिल्ली-एनसीआर में आवासीय संपत्तियों की मजबूत मांग को देखते हुए शुरू की जा रही है।

गुरुग्राम में नया प्रोजेक्ट: 'अर्बन असेन्ट'

एम्मार इंडिया के सीईओ, कल्याण चक्रवर्ती ने पीटीआई से बातचीत में बताया कि यह प्रोजेक्ट द्वारका एक्सप्रेसवे पर 9.2 एकड़ जमीन पर विकसित किया जाएगा, जिसमें कुल 816 अपार्टमेंट्स बनाए जाएंगे। यह प्रोजेक्ट जमीन के मालिकों के साथ एक जॉइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट (JDA) के तहत विकसित किया जा रहा है। चक्रवर्ती ने कहा कि यह एक हरित (ग्रीन) प्रोजेक्ट है, जिसमें कुल निवेश 1,600 करोड़ रुपये के आसपास होगा।

मांग बनी हुई है मजबूत

एम्मार इंडिया के सीईओ ने यह भी कहा कि दिल्ली-एनसीआर में आवासीय संपत्तियों की मांग आखिरी यूजर और निवेशकों दोनों से मजबूत बनी हुई है। उन्होंने बताया कि इस साल की हमारी यह पहली लॉन्चिंग है और 'अर्बन असेन्ट' केवल एक आवासीय परियोजना नहीं है, बल्कि यह उन लोगों के लिए एक लाइफस्टाइल है जो आराम, सुविधा और प्रकृति से जुड़ाव की तलाश करते हैं।

मार्केटिंग की कीमत और समय सीमा

'अर्बन असेन्ट' प्रोजेक्ट के तहत अपार्टमेंट्स की कीमत 2.5 करोड़ रुपये से लेकर 6 करोड़ रुपये तक होगी। यह प्रोजेक्ट अगले चार से पांच सालों में पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। रियल एस्टेट कंसल्टेंट इन्फ्रामंत्रा के संस्थापक, शिवांग सूरज ने कहा कि एम्मार इंडिया के 'अर्बन असेन्ट' प्रोजेक्ट को ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। ग्राहकों से व्यक्त की गई रुचि (EOIs) उस संख्या से कहीं अधिक है जितनी यूनिट्स एम्मार इंडिया द्वारा पेश की जा रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि गुरुग्राम में अच्छे बिल्डरों के लिए मांग मजबूत बनी हुई है।

पिछले साल एम्मार इंडिया का प्रोजेक्ट 'अमरिस' हुआ था लॉन्च

नवंबर में, एम्मार इंडिया ने सेक्टर 62 में गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर एक और प्रोजेक्ट 'अमरिस' लॉन्च किया था, जमीन की लागत को छोड़कर जिसका कुल निवेश 1,000 करोड़ रुपये था। इस 6.2 एकड़ के प्रोजेक्ट में 522 अपार्टमेंट्स तैयार किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: DDA की नई योजना: 30 जनवरी से सस्ते फ्लैट्स की बुकिंग शुरू, 500 नए फ्लैट जोड़े गए

एम्मार इंडिया का विकास पोर्टफोलियो

एम्मार इंडिया का रेजिडेंशियल और कमर्शियल स्पेस का पोर्टफोलियो दिल्ली-एनसीआर, मोहाली, लखनऊ, इंदौर और जयपुर में फैला हुआ है। एम्मार प्रॉपर्टीज ने 2005 में भारत के रियल एस्टेट बाजार में अपनी एंट्री की थी, जब उसने भारत की एमजीएफ डेवलपमेंट के साथ साझेदारी की थी और एम्मार एमजीएफ लैंड के माध्यम से 8,500 करोड़ रुपये का निवेश किया था। अप्रैल 2016 में, एम्मार प्रॉपर्टीज ने इस जॉइंट वेंचर को डिमर्ज करके समाप्त करने का निर्णय लिया।

ये भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में अगले दो दिन तक चलेंगी ठंडी हवाएं, जानें आज रिपब्लिक डे पर कैसा रहेगा मौसम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story