Gurugram Fire: गुरुग्राम में सीमेंट से भरे ट्रक में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

Gurugram Fire News: गुरुग्राम में सीमेंट से भरे ट्रक में आग लग गई। आग लगने की वजह का अब तक पता नहीं लग पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।;

Update:2025-04-12 13:08 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर।Gurugram Fire News
  • whatsapp icon

Gurugram Fire News: गुरुग्राम में आज सुबह सीमेंट से भरे ट्रक में अचानक से आग लग गई। हादसा गुरुग्राम-पटौदी रोड पर हुआ है। हादसे के वक्त ट्रक चालक पटौदी की ओर जा रहा था, अचानक से ट्रक में आग लग गई। हादसे में ट्रक पूरी तरह से जल गया। मामले के बारे में पता लगते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया गया। पुलिस ने चालक बयान दर्ज करके मामले की जांच शुरु कर दी है। 

ट्रक के बोनट से धुआं निकलने लगा धुआं
जानकारी के मुताबिक, चालक की पहचान जगदीश के तौर पर हुई है। जगदीश का कहना है कि वह गुरुग्राम से ट्रक में सीमेंट भरकर पटौदी की ओर जा रहा था। उस दौरान सुबह करीब 4 बजे अचानक ट्रक के बोनट से धुआं निकलने लगा। ऐसे में चालक को लगा कि शायद किसी मामूली सी तकनीकी खराबी की वजह से हुआ है। लेकिन जब ज्यादा धुआं बढ़ने लगा तो, चालक ने तुरंत ट्रक को सड़क किनारे रोक लिया।

ट्रक रोकने पर अचानक से बोनट से आग की लपटें उठने लगीं। ऐसे में जगदीश ने फौरन ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते आग तेज हो गई और आग की लपटों ने ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में ट्रक पूरी तरह से जल गया। हादसे के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया।

ट्रक का केवल ढांचा बचा
मामले के बारे में पता लगने पर सेक्टर 37 फायर स्टेशन से गाड़ी मौके पर पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों का कहना है कि आग इतनी भीषण थी कि ट्रक का ज्यादा हिस्सा जलकर राख हो चुका था। उन्होंने बताया कि ट्रक सीमेंट से भरा था, जिसकी वजह से आग को बुझाते समय सावधानी बरतनी पड़ी। बताया जा रहा है कि आग बुझने के बाद ट्रक का केवल ढांचा ही बचा था, और सारा सामान नष्ट हो चुका था। हादसे की वजह से कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हुआ, लेकिन पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया।

Also Read: रेवाड़ी में कूलर बनाने वाली कंपनी में आग, 10 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद

पुलिस ने चालक का बयान दर्ज किया
आग लगने की वजह का अब तक पता नहीं लग पाया है। बता दें कि आग लगने की वजह का अब तक पता नहीं लग पाया है। संभावना जताई जा रही है कि ट्रक में शॉर्ट सर्किट या दूसरी तकनीकी खराबी की वजह से आग लगी होगी। पुलिस ने चालक जगदीश का बयान दर्ज कर लिया है। चालक जगदीश ने पुलिस को बताया कि ट्रक की समय पर सर्विसिंग की जाती थी, लेकिन कोई तकनीकी खराबी के बारे में पता नहीं चला था। पुलिस ट्रक के मालिक से भी संपर्क कर रही है, ताकि गाड़ी के रखरखाव और डॉक्यूमेंट्स की जांच की जा सके।

Also Read: गुरुग्राम में AC फटने से फ्लैट में लगी भीषण आग,  बाल-बाल बचा परिवार

Similar News