गुरुग्राम में सीएनजी गैस पाइपलाइन में लीकेज: आग लगने से मचा हड़कंप, जान बचाने के लिए दौड़े लोग

Gurugram Fire: गुरुग्राम के सेक्टर-52 में सीएनजी गैस पाइप लाइन में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे आरडी सिटी के पास एचसीजी की गैस पाइपलाइन में आग लग गई। उस दौरान वहां कुछ गाड़ियां भी खड़ी थी, जिनमें कई लोग बैठे हुए थे। आग की लपटें उठता हुआ देखकर सभी अपनी जान बचाने के लिए भागते हुए दिखाई दिए।
आग लगने की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची। फायर कर्मियों ने कुछ घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही है कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ और एक बड़ा हादसा टल गया। हालांकि 2 गाड़ियां आग की चपेट में आकर जलकर राख हो गईं।
फायर विभाग के अधिकारी ने दी जानकारी
फायर विभाग के अधिकारी जय नारायण ने जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर 2:02 बजे एचईजी गैस में आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर जांच करने पर पता चला कि आग का मुख्य स्रोत नीचे सीएनजी गैस की पाइपलाइन है। फिलहाल पाइपलाइन को सील कर दिया गया है।
#WATCH | Gurugram, Haryana | Fire Officer Jay Narayan says, "We received information of a fire at HEG gas at 2:02 PM... Upon reaching, we got to know that the source of the fire is a CNG pipeline below... We called foam tenders from various areas and sealed the pipeline..." https://t.co/AVngqPrer8 pic.twitter.com/r8KJDNSUEL
— ANI (@ANI) April 17, 2025
आग को बुझाने के लिए सबसे पहले गैस की सप्लाई बंद करवाई गई, जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग इतनी ज्यादा भयंकर थी कि उसकी लपटें बहुत ऊपर तक उठ रही थीं और धुएं का गुबार उठता दिखाई दे रहा था। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत आसपास के के इलाकों को खाली करवा दिया, जिससे कोई बड़ा हादसा न होने पाए।
#WATCH | Haryana | Two vehicles caught fire as fire breaks out in CNG pipeline in Gurugram Sector 52 pic.twitter.com/Eo2xx8JsBG
— ANI (@ANI) April 17, 2025
हादसे की हो रही जांच
हादसे की शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि गैस पाइपलाइन के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से आग लग होगी। हालांकि यह स्पष्ट है कि गैस पाइपलाइन में लीकेज हो रहा थे, लेकिन उसके पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल गैस कंपनी इस मामले की गहनता से जांच कर रही है, जिससे हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा सके।
ये भी पढे़ें: Gurugram Fire: गुरुग्राम के मानेसर में 70 झुग्गियां जलकर खाक, कई सिलेंडरों में हुए धमाके से इलाके में दहशत
हरियाणा में फिर लौटा कोरोना: गुरुग्राम और फरीदाबाद में मिले नए मरीज, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर

प्रतीकात्मक फोटो।
हरियाणा में फिर लौटा कोरोना : हरियाणा में लगभग ढाई साल के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दी है। राज्य के दो प्रमुख जिलों गुरुग्राम और फरीदाबाद में कोविड-19 के ताजा मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुए सभी संक्रमितों को होम आइसोलेशन में भेज दिया है और उनके परिजनों की भी जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्कता बरतना बेहद जरूरी हो गया है।
गुरुग्राम में दो पॉजिटिव केस, एक मुंबई से आई थी
गुरुग्राम जिले में दो नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें एक 31 वर्षीय महिला है, जो हाल ही में मुंबई से यात्रा कर लौटी थी। महिला को बुखार और गले में खराश जैसे लक्षण थे। लगातार बुखार न उतरने पर उसने जांच करवाई, जिसमें कोरोना की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए महिला को होम आइसोलेट किया और उसके सैंपल को आगे जांच के लिए भेजा है। दूसरा मामला शहर के सेक्टर 70 से आया है, जहां एक 62 वर्षीय बुजुर्ग को बुखार और कमजोरी की शिकायत के बाद टेस्ट कराया गया। खास बात यह है कि इस मरीज की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है, जिससे यह संदेह और गहरा गया है कि वायरस का स्थानीय स्तर पर भी प्रसार हो सकता है।
फरीदाबाद में दिल्ली के एक सिक्योरिटी गार्ड की रिपोर्ट पॉजिटिव
फरीदाबाद के सेहतपुर गांव निवासी 28 वर्षीय युवक दिल्ली के एक मॉल में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर कार्यरत था। युवक को पिछले कुछ दिनों से सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायत थी। स्वास्थ्य बिगड़ने पर उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी कोविड जांच की गई और रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। स्वास्थ्य विभाग ने युवक को होम आइसोलेट किया है और उसके स्वास्थ्य पर नजर रखने के लिए विशेष मेडिकल टीम तैनात की है। यह टीम प्रतिदिन दो बार मरीज से संपर्क कर उसकी सेहत का अपडेट ले रही है।
परिजनों की जांच और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग शुरू
गुरुग्राम और फरीदाबाद दोनों ही जिलों में संक्रमित मरीजों के परिजनों के भी सैंपल लिए गए हैं और संपर्क में आए अन्य लोगों की पहचान कर उनकी जांच की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने कोविड प्रोटोकॉल के तहत संक्रमितों के घरों को सैनिटाइज कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
वेरिएंट की पुष्टि के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग जरूरी
अब तक सामने आए मामलों में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मरीजों को कोरोना का कौन-सा वेरिएंट हुआ है। डॉक्टरों ने बताया कि सभी सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है। इसके बाद ही यह साफ हो पाएगा कि ये संक्रमण किसी पुराने वेरिएंट से हुआ है या देश में बढ़ रही जेएन-1 वेरिएंट की आशंका सही साबित हो रही है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि मौजूदा वक्त में वेरिएंट को लेकर कई देशों में अलर्ट जारी किया गया है, इसलिए किसी भी तरह की लापरवाही भारी पड़ सकती है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS