Gurugram Fire: गुरुग्राम के सेक्टर-52 में सीएनजी गैस पाइप लाइन में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे आरडी सिटी के पास एचसीजी की गैस पाइपलाइन में आग लग गई। उस दौरान वहां कुछ गाड़ियां भी खड़ी थी, जिनमें कई लोग बैठे हुए थे। आग की लपटें उठता हुआ देखकर सभी अपनी जान बचाने के लिए भागते हुए दिखाई दिए।
आग लगने की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची। फायर कर्मियों ने कुछ घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही है कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ और एक बड़ा हादसा टल गया। हालांकि 2 गाड़ियां आग की चपेट में आकर जलकर राख हो गईं।
फायर विभाग के अधिकारी ने दी जानकारी
फायर विभाग के अधिकारी जय नारायण ने जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर 2:02 बजे एचईजी गैस में आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर जांच करने पर पता चला कि आग का मुख्य स्रोत नीचे सीएनजी गैस की पाइपलाइन है। फिलहाल पाइपलाइन को सील कर दिया गया है।
#WATCH | Gurugram, Haryana | Fire Officer Jay Narayan says, "We received information of a fire at HEG gas at 2:02 PM... Upon reaching, we got to know that the source of the fire is a CNG pipeline below... We called foam tenders from various areas and sealed the pipeline..." https://t.co/AVngqPrer8 pic.twitter.com/r8KJDNSUEL
— ANI (@ANI) April 17, 2025
आग को बुझाने के लिए सबसे पहले गैस की सप्लाई बंद करवाई गई, जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग इतनी ज्यादा भयंकर थी कि उसकी लपटें बहुत ऊपर तक उठ रही थीं और धुएं का गुबार उठता दिखाई दे रहा था। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत आसपास के के इलाकों को खाली करवा दिया, जिससे कोई बड़ा हादसा न होने पाए।
#WATCH | Haryana | Two vehicles caught fire as fire breaks out in CNG pipeline in Gurugram Sector 52 pic.twitter.com/Eo2xx8JsBG
— ANI (@ANI) April 17, 2025
हादसे की हो रही जांच
हादसे की शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि गैस पाइपलाइन के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से आग लग होगी। हालांकि यह स्पष्ट है कि गैस पाइपलाइन में लीकेज हो रहा थे, लेकिन उसके पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल गैस कंपनी इस मामले की गहनता से जांच कर रही है, जिससे हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा सके।
ये भी पढे़ें: Gurugram Fire: गुरुग्राम के मानेसर में 70 झुग्गियां जलकर खाक, कई सिलेंडरों में हुए धमाके से इलाके में दहशत