Logo
Firing in Gurugram: गुरुग्राम के पटौदी में होटल के मालिक ने लोगों पर फायरिंग कर दी है। पुलिस आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है।

Firing in Gurugram: गुरुग्राम में आज यानी 1 अप्रैल मंगलवार को होटल मालिक द्वारा फायरिंग करने का मामला सामने आया है। होटल के मालिक ने ही अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से लोगों पर फायरिंग कर दी। हादसे के वक्त होटल और उसके आस-पास के एरिया में अफरा-तफरी मच गई। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके से आरोपी को पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

घर से भागकर आया था कपल

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला गुरुग्राम के पटौदी का है। मामले में पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार का कहना है कि नौवीं कक्षा की छात्रा अपने पार्टनर साजिद के साथ आज सुबह घर से भागकर  पटौदी के होटल में रुकी हुई थी। दोनों के परिजन इन्हें ढूंढते हुए करीब 11:50 होटल तक पहुंच गए। यहां पर परिजनों ने दोनों को पकड़ लिया। जिसके बाद लड़का और लड़की पक्ष में विवाद हो गया। ऐसे में मौके पर ही लोगों की भीड़ जमा हो गई।

परिजनों ने किया हंगामा

झगड़े का शोर सुनने के बाद होटल मालिक राजकुमार भी वहां पर आ गया। विवाद देखकर राजकुमार गुस्से में आ गया, और उसने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के वक्त तीन लोगों वसीम, सौरभ और संदीप को गोलियां लग गईं। यह सब देखकर मौके पर मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। जिसके बाद मामले के बारे में पुलिस को सूचित किया गया। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को पटौदी के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने वसीम को  प्राथमिक इलाज के बाद गुरुग्राम के अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

Also Read: चंडीगढ़ में रील बनाना पड़ा भारी, पुलिसकर्मी पति सस्पेंड, हरियाणवी गाने पर बीच सड़क पर पत्नी ने लगाए थे ठुमके

होटल संचालक रिटार्यड फौजी

पुलिस का कहना है कि होटल संचालक राजकुमार एक रिटायर्ड फौजी है। पुलिस ने फिलहाल से पकड़ लिया है। उसके पास से रिवॉल्वर भी बरामद कर ली है। पुलिस के मुताबिक लड़का और लड़की एक ही समुदाय से संबंध रखते हैं। फिलहाल पुलिस लड़का और लड़की दोनों को थाने ले गई थी, जहां पर उनसे पूछताछ की गई। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। 

Also Read: बासी खाना परोसने पर हुआ विवाद, सुरक्षा गार्डों ने चलाईं गोलियां, गुस्साए पंडितों ने सड़क पर किया जमकर हंगामा

5379487